ग्रेटर नोएडा: एनपीसीएल के निर्माणाधीन विद्युत सब स्टेशन से एक सप्ताह पूर्व मजदूरों को बंधक बनाकर लाखों रुपये की कीमत के विदेशी विद्युत उपकरण लूटने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से लगभग 40 लाख रुपये की कीमत के उपकरण भी बरामद कर लिये हैं। लूट की योजना एक ठेकेदार के ड्राईवर ने ही बनायी थी। एसएसपी डा. अजयपाल शर्मा ने बताया कि गत 18 मई की रात ग्रेटर नोएडा के सेक्टर डेल्टा-2 में एनपीसीएल के निर्माणाधीन विद्युत सब स्टेशन पर बदमाशों ने मजदूरों को बंधक बनाकर जर्मनी निर्मित लगभग 60 लाख रुपये के उपकरण लूट लिये थे। पुलिस ने बीती रात वाहन चेकिंग के दौरान साकीपुर गोल चक्कर पर एक कार को आते देखा। पुलिस ने कार नम्बर UP16 ET4730 को रोककर चेक किया तो उसमें लूट गये बिजली के उपकरण मिले। पुलिस ने कार सवार चार लोगों को दबोच लिया। उन्होंने अपने नाम चांद, निवासी ऐच्छर, थाना कासना, योगेश निवासी चन्नाना थाना चिडावा जिला झुनझुनु राजस्थान, प्रफुल्ल कुमार निवासी ए 164 सेक्टर पाई थाना कासना व कामिल निवासी कटहेरा रोड नूरानी मस्जिद बादशाह नगर , दादरी बताया। पुलिस ने इनके कब्जे से तीन कंट्रोलर ट्रांसफारमर, चार कॉपर पाइप केबिल, आठ केनक्टिंग केबिल मय नोज बरामद किये हैं। लूट की योजना ठेकेदार के ड्राईवर प्रफुल्ल ने बनायी थी। उसे पता था कि विद्युत सब स्टेशन पर विदेशी कीमती उपकरण आये हैं। उसने ही मोमिन कबाडी से संपर्क किया था। कार चालक को भी हिस्सा देने का वायदा कर लूट में शामिल कर लिया था। लूट के बाद मोमिन कबाडी ने माल अपने गोदाम ऐच्छर में उतरवा लिया था। रविवार का यह लोग माल बेचने जा रहे थे तभी मुखबिर की सूचना पर सूरजपुर पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। पुलिस दो अन्य बदमाशों महेंद्र निवासी आगरा व बाबूलाल निवासी एटा फरार हैं। को तलाश कर बाकी सामान बरामद करने में जुटी है।