ग्रेटर नोएडा पुलिस ने ऑटो में सफर करने वाली लड़कियों को सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान शुरू किया है। लड़कियों को बताया जा रहा है कि ऑटो में बैठने से पहले चालक की सीट के पीछे लगी प्लेट का फोटो खींचकर अपने परिजनों को भेज दें। जिससे ऑटो चालक की पूरी जानकारी परिवार के पास पहुंच जाए। शहर में चलने वाले ज्यादातर ऑटो में चालक की सीट के पीछे एक प्लेट लगाई गई है, जिसमें चालक के बारे में पूरी जानकारी है। नॉलेज पार्क कोतवाली प्रभारी प्रभात कुमार दीक्षित ने बृहस्पतिवार देर शाम अंसल मॉल के समीप अभियान चलाया। ऑटो में सफर कर रही लड़कियों को बताया कि वह सफर करने से पहले अपने मोबाइल में चालक की सीट के पीछे लगे प्लेट की फोटो खींच लें, जिसे व्हाट्सअप की मदद से अपने परिजनों को भेज दें। प्लेट पर ऑटो चालक की जानकारी के साथ पुलिस और महिला हेल्पलाइन नंबर भी लिखा है। मुसीबत में इस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल की जा सकती है। उल्लेखनीय है कि शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में हजारों की संख्या में छात्राएं पढ़ती हैं, जिनमें से ज्यादातर छात्राएं ऑटो में सफर करती हैं। ऑटो में सफर करने वाली छात्राओं व महिलाओं के साथ कई बार छेड़छाड़ की घटना हो चुकी है।