सरकारी राशन की कालाबाजारी का पर्दाफाश गेहूं की 150 बोरियां बरामद

ग्रेटर नोएडा: दादरी कोतवाली पुलिस और जिला प्रशासन की टीम ने सरकारी राशन की कालाबाजारी की सूचना मिलने पर बृहस्पतिवार को छापेमारी कर दादरी मंडी से गेहूं की 150 बोरियां बरामद की। सरकारी गेहूं को ट्रैक्टर ट्राली में भरकर बेचने के लिए लाया गया था। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लेकर ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया है। इस मामले में जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। दादरी कोतवाली प्रभारी शावेज खान ने बताया कि बृहस्पतिवार को सूचना मिली कि कस्बे की नवीन गल्ला मंडी में सरकारी राशन का गेहूं बेचने के लिए लाया गया है। ट्रैक्टर ट्राली में देहात क्षेत्र के पांच डीलरों के राशन की करीब 150 बोरियां भरी हैं। सुचना मिलने ते तुरंत बाद पुलिस की एक टीम मंडी पहुंची। पुलिस ने 150 बोरियों से भरा ट्रैक्टर ट्राली सहित एक आरोपी को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में पता चला कि सरकारी राशन का गेहूं एक आढ़ती को बेचने के लिए लाया गया था। जिला आपूर्ति विभाग की जांच के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।