cleanness-Awareness-drive

नोएडा: प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छ भारत अभियान के तहत सामाजिक संस्था जागरूक नागरिक समूह ने आज संजय नगर गाज़ियाबाद के देहरादून पब्लिक स्कूल में स्कूल प्रबन्धन एवं छात्र छात्राओं को गीला कचरा तथा सूखा कचरे के सही तरीके से नियोजन करने के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही अपने शहर को पोलीथिन मुक्त बनाने के लिये भी सभी को महत्वपूर्ण जानकारीयां दी गई।

संस्था के सदस्य महिपाल सिंह रावत ने कहा कि सरकार या नगर निगम को कोसने की बजाए हम लोगों को स्वयं भी शहर को कचरा मुक्त बनाने के लिए प्रयास करना चाहिए। क्योंकि कचरा हम कर रहे हैं निगम नहीं। आज जागरूक नागरिकों की एक टीम ने इसकी पहल की है।

इस मौके पर संस्था के सदस्यों ने सबसे पहले लोगों को घरों से ही कचरा अलग-अलग करने (गीला और सूखा) के लिए समझाया कि अगर हम गीला और सूखा कचरे को घर से अलग नहीं करेंगे तो एक दिन सबके घरों के बाहर कचरे के पहाड़ बन जाएंगे, हम सभी को जागरूक नागरिक होने का कर्तव्य निभाना है और अपने शहर को स्वच्छ बनाने के लिये हम सभी को संकल्प लेना होगा। हमारी सभी शहर वासियों से अपील है कि कचरे को घर से अलग (गीला और सूखा) करके दें। फिर देखें आपको कभी शहर में कचरे के ढ़ेर नहीं मिलेंगे और आपके  चारो और साफ सफाई और स्वच्छता रहेगी। आज के कार्यक्रम में समस्त छात्र-छात्राओं ने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य, शिक्षक, स्कूल प्रबन्धन, समस्त छात्र-छात्राएं तथा जागरूक नागरिक टीम के सदस्य विनोद पवांर, महीपाल सिंह रावत, धीरेन्द्र रावत, रजनीश बर्त्वाल, राजपाल नेगी, दीपक तिवारी, अजय, मंगल सिंह नेगी, जयपाल भण्डारी आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:

बस नाम का अस्पताल बनकर रह गया रिखणीखाल हॉस्पिटल