Delhi-CAA-violence

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के नॉर्थ ईस्ट इलाके में नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) और एनआरसी के को लेकर चल रहा प्रदर्शन बेकाबू हो गया है। सोमवार को मौजपुर इलाके में CAA के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोग और समर्थक आमने-सामने आ गए और दोनों ओर से जमकर पत्थरबाजी की गई। इसबीच कई गाड़ियों में आग लगा दी गई। एक पेट्रोलपम्प में भी आग लगा दी गई है। राजधानी के 10 जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि यह सारी घटनाएं छह से आठ किलोमीटर के क्षेत्र के अंदर हुई हैं। गोकुलपुरी में हुए उपद्रव में एक दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल और 3 नागरिकों की मौत हो गई है।  इसके अलावा एक डीसीपी, कई पुलिसकर्मियों सहित 25 लोगों के घायल होने की भी खबर है।

हिंसा में मारे गए दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल की पत्नी पूनम टीवी पर हेडलाइन देखकर घर में ही बेहोश हुईं। रतन लान मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले थे। परिवार के साथ बुराड़ी के अमृत विहार में रहते थे। परिवार में पत्नी पूनम, दो बेटियां और एक 9 साल का बेटा है। तीनों बच्चे अभी पढ़ रहे हैं। पुलिसकर्मी रतनलाल के अलावा फुरकान, शाहिन और एक अन्य शख्स की भी मौत हो चुकी है। जाफ़राबाद के रहने वाले मोहम्मद सुल्तान नाम के प्रदर्शनकारी की पैर में गोली लगने की वजह से मौत हो गई है।  प्रदर्शन के दौरान शाहिद अल्वी नाम के एक ऑटो चालक की भी गोली लगने से मौत हो गई है।  शाहिद अल्वी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर ज़िले के डिबाई क्षेत्र के रहने वाले हैं।

दिल्ली में हिंसा प्रभावित नॉर्थ ईस्ट जिले में कल स्कूलों में परीक्षाएं नहीं होंगी और सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर बताया कि दिल्ली के उत्तर पूर्वी जिले में हिंसा प्रभावित सभी सरकारी और निजी स्कूल कल बंद रहेंगे। उन्होंने कहा कि मैंने जिले में बोर्ड परीक्षा के संबंध में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल से बात की है, हालात को देखते हुए जिले में बोर्ड परीक्षा को स्थगित कर दिया जाएगा।

इसबीच दिल्ली में हिंसा पर गृह मंत्री अमित शाह ने बुलाई शीर्ष अधिकारियों की आपात बैठक। CAA के खिलाफ हिंसा को देखते हुए उद्योग भवन, पटेल चौक, केंद्रीय सचिवालय और जनपथ मेट्रो स्टेशन के एंट्री और एग्जिट गेट बंद किए गए। केंद्रीय सचिवालय पर इंटरचेंज की सुविधा मौजूद रहेगी।