उत्तराखंड वसंतोत्सव 2021 : नोएडा के सेक्टर 33 स्थित नोएडा हाट में पर्वतीय सांस्कृतिक संस्था द्वारा आयोजित तीन दिवसीय वसंत मेले (उत्तराखंड वसंतोत्सव-2021) का आगाज आज सुबह माँ धारी देवी की भव्य डोली यात्रा के आगमन के साथ हुआ। तीन दिवसीय उत्तराखंड वसंतोत्सव कार्यक्रम के प्रथम दिन आज सुबह करीब 8 बजे माँ धारी देवी की भव्य डोली यात्रा उत्तराखंड के पारम्परिक वाद्य यंत्रों ढोल-दमाऊ, डौंर, थाली के साथ जागरों, भजनों एवं मां के जयकारों के साथ नोएडा हाट पहुंची। जिसके बाद वसंतोत्सव मेले के सदस्यों एवं माता के भक्तों द्वारा करीब 10 बजे माँ धारी देवी की विधिवत रूप से पूजा अर्चना की गई।

जिसके बाद करीब 11 बजे नोएडा हाट के चेयरमैन मुकेश शर्मा, औद्योगिक क्षेत्र ग्रेटर नोएडा के अध्यक्ष आदित्य घिल्डियाल तथा नोएडा अथॉरिटी के पूर्व ओएसडी सीके शर्मा द्वारा सुबह के सत्र का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस दौरान पर्वतीय सांस्कृतिक संस्था के मुख्य संयोजक राजेंद्र चौहान के अलावा उत्तराखंड की स्वर कोकिला कल्पना चौहान, कार्यक्रम संयोजिका इंदिरा चौधरी, मीडिया प्रभारी रजनी जोशी, समाजसेवी हरीश असवाल, नरेन्द्र सिंह बिष्ट, प्रभा बिष्ट, सौरभ कबटियाल, आशीष रावत सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

इस दौरान वसंत मेले में पहुंचे प्रवासी उत्तराखंड के उत्पाद (खाद्य सामाग्री), पारम्परिक वस्त्र, खानपान के स्टालों पर खरीदारी करते हुए नजर आये।

वहीँ शाम के सत्र में करीब 4 बजे से शुरू हुए उत्तराखंड की दिव्यांग प्रतिभाओं द्वारा अपने विलक्षण हुनर का प्रदर्शन जारी है। जो आज के कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण है। इसकी विस्तृत जानकरी अगले समाचार में दी जाएगी।