Greater Noida Authority

ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण आवंटियों के पानी के बिल की समस्या के समाधान के लिए जल अदालत आयोजित करने जा रहा है। जिससे कि आवंटियों को पानी के बिलों की समस्याओं का तत्काल निस्तारण किया जा सके। जल अदालत कल 15 अक्टूबर से शुरू होगी। जल अदालत प्रत्येक सप्ताह के बृहस्पतिवार को प्रात: 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी। प्राधिकरण के एसीईओ ने बताया कि प्रथम चरण में 15 अक्टूबर को पहली जल अदालत में सेक्टर ईकोटेक-12 एवं सेक्टर ईकोटेक-1 के आवंटियों की पानी के बिलों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। 22 अक्टूबर को सेक्टर ईकोटेक-1 एक्सटेंशन व सेक्टर ईकोटेक-1 एक्सटेंशन-1, 29 अक्टूबर को सेक्टर ईकोटेक-6,7,8, 5 नवम्बर को सेक्टर ईकोटेक-3 व टॉय सिटी तथा 12 नवम्बर को संस्थागत ग्रीन (बीजेडपी) एवं सेक्टर 16 औद्योगिक के आवंटियों की पानी के बिलों की समस्याओं को सुनकर निस्तारण किया जाएगा। अन्य सेक्टरों के आवंटियों की पानी के बिलों की समस्याएं दूसरे तथा तीसरे चरण की जल अदालतों में निस्तारित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि जल विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक श्रीपाल भाटी समन्वयक अधिकारी होंगे। जल अदालत के दौरान कोविड 19 के प्रोटोकॉल एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाएगा।