amul milk

नई दिल्ली : देश की अग्रणी दूध उत्पादक कंपनी मदर डेयरी और अमूल ने एक बार फिर से दूध की कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है। सबसे पहले शनिवार को मदर डेयरी की तरफ से दूध के दामों में बढ़ोतरी की खबर आई। जानकारी के मुताबिक मदर डेयरी ने दो से तीन रुपये प्रति लीटर दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। वहीँ शाम होते होते अमूल ने भी दूध के दाम बढ़ाने की घोषणा कर दी। अमूल ने दो रुपये प्रति लीटर दूध के दाम बढ़ाये हैं। नई कीमतें आज रात 12 बजे के बाद से लागू हो जायेंगी। बतादें कि इसी साल मई में भी इन कंपनियों ने दूध के दाम बढ़ाये थे।

अब मदर डेयरी फुल क्रीम दूध 55 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। वहीं आधा लीटर दूध अब 27 की बजाय 28 रुपये में मिलेगा। टोंड मिल्क के दाम में भी तीन रुपये इजाफा हुआ है। नई दरें लागू होने के बाद अब यह 45 रुपये प्रति लीटर मिलेगा जबकि डबल टोंड मिल्क 36 की बजाय अब 39 रुपये में मिलेगा। गाय के दूध के दाम भी तीन रुपये प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं। अब यह रविवार से 47 रुपये प्रति लीटर की दर से मिलेगा।