delhi-noida-border-sealed

Lockdown 4.0 : लॉकडाउन 4.0 के बीच उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सोमवार रात जारी दिशा-निर्देश के अनुसार राजधानी दिल्ली और एनसीआर के लोगों के लिए दिल्ली-यूपी बॉर्डर को खोल दिया गया था। परन्तु अभी अभी प्राप्त सूचना के मुताबिक गौतमबुद्ध नगर के डीएम सुहास एलवाई ने अपने ऑर्डर में ‘यथास्थिति’ बनाए रखने को कहा है। जिसका मतलब है कि फिलहाल दिल्‍ली-नोएडा बॉर्डर सील ही रहेगा और यहाँ से केवल पास वाले वाहनों को जाने की परमिशन है। डीएम GB नगर के मुताबिक, नोएडा-दिल्‍ली बॉर्डर अभी सील ही रहेगा। उन्होंने कहा कि हमने गृह विभाग के जीओ के प्वाइंट 3 (1) और 7 (12) के कार्यान्वयन के संबंध में राज्य सरकार से निर्देश मांगे हैं। अप्रैल में दिल्ली के साथ सीमा को सील कर दिया गया था। नोएडा के कई केसेज ऐसे थे जो दिल्‍ली से कोरोना लेकर लौटे। फिलहाल बॉर्डर पर सिर्फ इमर्जेंसी सर्विसिज और पास वाले लोगों का मूवमेंट होगा।