Teachers-aware-about-cleanl

नोएडा : एड्रा इंडिया रैकेट बेंकाइजर के सहयोग से ‘डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया’ अभियान चला रही है। अभियान के तहत स्कूली बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाता है। कोवडि-19 काल में साफ सफाई का महत्व और बढ़ गया है। इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालयों में स्वच्छता शिक्षा कार्यक्रम के माध्यम से एक दिवसीय स्वच्छता शिक्षा पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया। जिले के स्कूल खुलने पर वहां सप्ताह में एक दिन स्वच्छता का पाठ पढ़ाया जाएगा।

संस्था के जिला समन्वयक रिकेश कुमार ने बताया कि नोएडा सेक्टर 12 स्थित प्राथमिक विद्यालय और बीआरसी दादरी में एक दिवसीय स्वच्छता शिक्षा पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 40 विद्यालयों के 50 शिक्षकों और जिले के कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय से नौ शिक्षकों और वार्डन को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी हेमेन्द्र सिंह के नेतृत्व में किया गया। प्रशिक्षण में उपस्थित शिक्षकों को स्वच्छता शिक्षा के पाठ्यक्रम के बारे में बताया गया। उन्होंने बताया कि स्कूल खुलने पर प्रत्येक स्कूल में सप्ताह में एक दिन स्वच्छता शिक्षा पर केन्द्रित पाठ्यक्रम पर पढ़ाई कराई जाएगी।

इस पाठ्यक्रम में उनकी व्यक्तिगत स्वच्छता, आस पड़ोस की स्वच्छता, घर में स्वच्छता, स्कूल में स्वच्छता, बीमारी के दौरान स्वच्छता तथा कोविड-19 से बचाव की जानकारी प्रदान की जाएगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी शिक्षकों को स्वच्छता के पाठ्यक्रम के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी तथा बच्चों में स्वच्छता के प्रति कैसे व्यवहार में परिवर्तन किया जायेगा इनकी जानकारी दी गयी। उपस्थित शिक्षकों को बताया गया कि ई-लर्निंग पाठ्यक्रम के माध्यम से भी बच्चों को स्वच्छता शिक्षा का पाठ पढ़ाया जाये। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य रूप से संजय कुमार जिला समन्वयक वाराणसी, हेमेन्द्र सिंह खंड शिक्षा अधिकारी दादरी, अविनाश कुमार जिला समन्वयक निर्माण व आलोक कुमार उपस्थित रहे। प्रशिक्षण के अंत में डेटॉल हैंड वाश सैनिटाइजर,  मास्क और स्वच्छता किट प्रदान की गयी। एड्रा इंडिया नॉएडा जिले में बिसरख व्लॉक के सौ प्राथमिक विद्यालय एवं दादरी ब्लॉक के 40 प्राथमिक विद्यालयों में स्वच्छता शिक्षा का कार्यक्रम संचालित कर रही है। संस्था का मुख्य उद्देश्य बच्चों व समुदाय में स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करना है।