woman's-jewelry

नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली के अंतर्गत शाहदरा के फर्श बाजार इलाके में शुक्रवार सुबह बाइक पर सवार होकर आए तीन युवकों ने मंदिर से घर लौट रही एक 62 वर्षीय बुजुर्ग महिला को बृहस्पति का डर दिखाकर उनके करीब 2.5 लाख के गहने लेकर फरार हो गए। बुजुर्ग महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगालने का काम शुरू कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक तेलीवाड़ा शाहदरा निवासी बुजुर्ग महिला स्वर्ण लता मनचंदा ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि वह शुक्रवार सुबह करीब 10:45 से 11:30 के बीच घर से कुछ दूरी पर स्थित मंदिर से अपने घर लौट रही थीं, इसीबीच एक युवक ने उन्हें रास्ते में ही रोक लिया और बोला कि माता जी आप पर बृहस्पति भारी है,  आपके माथे की लकीरें चमक रही हैं, आपको क्या परेशानी है, मुझे बताइए। तब बुजुर्ग महिला ने कहा कि मुझे कोई परेशानी नहीं है। इतने में एक आदमी वहां पर आया, जो कि उसी का साथी था। और कहने लगा कि बाबा जी मुझे भी कुछ परेशानी है, मुझे भी कोई उपाय बता दो। तब उस युवक ने कहा कि तुम्हारे पास कितने पैसे हैं तो आदमी ने अपना पर्स खोलकर दिखाया कि मेरे पास दो हजार रुपए हैं, तब पहले आदमी ने उसे कहा कि अपना पर्स माताजी के हाथ में दे दो और 81 कदम आगे चलकर आओ। इसके बाद उसने मुझसे कहा कि आपके पास कितने रुपए हैं, मैंने कहा कि मेरे पास कोई रुपए नहीं हैं। तब उसने कहा कि आपने जो सोने के कंगन व अंगूठी पहनी है, उसे उतारकर इस लोटे में डाल दो, मैं पूजा करूंगा, आप दुकान से कपूर खरीद लीजिए। उसके बाद दोनों लोगों ने मिलकर कपूर दिलवाया। उसने मुझसे कहा कि अपने जेवर उतारकर लोटे में डाल दीजिए तथा 81 कदम आगे की तरफ चलें और दाएं-बाएं न देखें। उनमें से एक आदमी मेरे साथ-साथ चल रहा था। फिर जैसे ही मैंने चार-पांच कदम आगे चले, वह दोनों मेरे सोने के कंगन व अंगूठी लेकर तीसरे व्यक्ति के साथ मोटर साइकिल पर भाग गए। वह तीन लोग थे, जो बाइक पर सवार थे। फिलहाल बुजुर्ग महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है।