Vaccination dry run was successful in noida

डीएम व सीएमओ ने टीकाकरण केन्द्रों का दौरा कर इंतजामों को परखा

डीसीपी ने चाइल्ड पीजीआई का दौरा कर सुरक्षा का जाना हाल

नोएडा : जनपद में मंगलवार को छह स्वास्थ्य केन्द्रों पर वैक्सीनेशन का (ड्राईरन) पूर्वाभ्यास किया गया। जिलाधिकारी सुहास एल वाई, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. दीपक ओहरी सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों ने वैक्सीनेशन के पूर्वाभ्यास का जायजा लिया और केन्द्रों पर मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों से इस संबंध में जानकारी ली। इस दौरान अधिकारियों ने स्वास्थ्यकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये। शहरी क्षेत्र में सेक्टर 30 स्थित चाइल्ड पीजीआई, ग्रेटर नोएडा स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स), शारदा मेडिकल कालेज और ग्रामीण क्षेत्र में सेक्टर 110 स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) भंगेल, बिसरख स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सफलता पूर्वक पूर्वाभ्यास किया गया। सभी केन्द्रों पर वैक्सीनेशन की पूरी व्यवस्था की गयी थी। केन्द्रों पर सबसे पहले टीकाकरण के लिए आने वाले स्वास्थ्यकर्मियों का उनके मोबाइल के आधार पर पंजीकरण किया गया, इसके बाद एक अलग कमरे में टीकाकरण किया गया। टीकाकरण के बाद तीसरे में कमरे में उन्हें आधा घंटे तक देखरेख में रखा गया। इस दौरान इस बात का भी अभ्यास किया गया कि टीकाकरण के बाद यदि किसी को प्रतिकूल असर हुआ तो उसे किस तरह एईएफआई (एडवर्स इवेंट्स फॉलोइंग इम्युनाइजेशन) कक्ष में ले जाया जाएगा और वहां उपचार किया जाएगा। मुख्य कोल्ड चेन से वैक्सीन को वैक्सीनेशन केन्द्र तक लाने और केन्द्र पर की गयी सभी व्यवस्थाओं का पूर्वाभ्यास किया गया और उन खामियों को जानने का प्रयास किया गया जो वैक्सीनेशन के दौरान पेश आ सकती हैं।

मंगलवार को पूर्वाभ्यास अभियान में टीकाकरण करने वाली टीम ने समय से पहले ही पहुंचकर व्यवस्था दुरुस्त कीं। इसके बाद सुबह दस बजे से वैक्सीनेशन का पूर्वाभ्यास शुरू हुआ। नोएडा में सेक्टर 30 स्थित चाइल्ड पीजीआई में  जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. नीरज त्यागी ने स्वयं कमान संभाली हुई थी। वहां सुबह ही जिलाधिकारी सुहास एलवाई व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. दीपक ओहरी ने पहुंच कर व्यवस्थाओं को परखा और टीकाकरण टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने टीम के सदस्यों से जानकारी ली कि किस तरह लोगों के पंजीकरण किये जाएंगे और उनका टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने उन सभी प्रक्रियाओं को देखा जो टीकाकरण के दौरान होंगी। डा. त्यागी ने जिलाधिकारी को विस्तार से सभी जानकारी दी।Vaccination dry run was successful in noida

किस तरह वैक्सीन पहुंचेगी केन्द्र तक

पूर्वाभ्यास की शुरुआत कोल्ड चेन से वैक्सीन के टीकाकरण केन्द्र तक पहुंचाने की प्रक्रिया से हुई। वैक्सीन को आइसबाक्स में स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा टीकाकरण केन्द्र पर लाया गया, इस दौरान सुरक्षा के पूरे बंदोबस्त किये गये थे। वैक्सीन को सुरक्षित केन्द्र पर रखा गया।

टीकाकरण के लिए बनाए गये तीन-तीन कक्ष

हर केन्द्र पर टीकाकरण के लिए तीन-तीन कक्ष बनाए गये थे। सबसे पहले कक्ष में टीकाकरण के लिए पंजीकरण की व्यवस्था की गयी। दूसरे कक्ष में टीका लगाने की व्यवस्था की गयी। तीसरे कक्ष में टीकाकरण के बाद ऑब्जर्वेशन की व्यवस्था की गयी, यहां टीकाकरण के बाद व्यक्ति को आधा घंटे रखा जाएगा।

एईएफआई कक्ष

टीकाकरण के बाद यदि किसी को प्रतिकूल असर हुआ तो उसका किस तरह उपचार किया जाएगा, इसके लिए एक अलग कक्ष बनाया गया। इस कक्ष को एईएफआई (एडवर्स इवेंट्स फॉलोइंग इम्युनाइजेशन) नाम दिया गया है। इस कक्ष में उपचार के सभी इंतजाम हैं। यहां एक चिकित्सक की पूरी टीम मौजूद रहेगी।

सुरक्षा के इंतजाम का लिया जायजा

डिप्टी पुलिस कमिश्नर रणविजय सिंह ने टीकाकरण केन्द्रों का जायजा लिया।  डिप्टी पुलिस कमिश्नर नोएडा सेक्टर 30 स्थित चाइल्ड पीजीआई पहुंचे, उन्होंने वहां की गयी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. नीरज त्यागी से इंतजाम को लेकर बातचीत की।

चाइल्ड पीजीआई, सीएचसी भंगेल में जिलाधिकारी व सीएमओ, पीएचसी बिसऱख में एसीएमओ डा. नेपाल सिंह व अन्य एसीएमओ व वरिष्ठ स्वास्थ्य व प्रशासनिक अधिकारियों ने पूर्वाभ्यास का जायजा लिया। जिला कार्यक्रम प्रबंधक मंजीत सिंह ने सीएचसी भंगेल पहुंच कर पंजीकरण संबंधी इंतजामों की जांच की।

ड्राई रन पूरी तरह से रहा सफल : सीएमओ

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. दीपक ओहरी ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर में कोरोना वैक्सीन को लेकर आयोजित किया गया पूर्वाभ्यास पूरी तरह से सफल रहा। इसके लिए गौतम बुद्ध नगर में छह केंद्रों पर 12 बूथ बनाए गए थे। इसमें करीब 300 स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। एक बूथ पर 25 लोगों के टीकाकरण का पूर्वाभ्यास किया गया। गौतम बुद्ध नगर में यह पूर्वाभ्यास सेक्टर 30 स्थित चाइल्ड पीजीआई, ग्रेटर नोएडा स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा अस्पताल, बिसरख स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बिसरख स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और भंगेल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। डा. ओहरी ने बताया प्रथम चरण में जनपद के 21500 स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण किया जाएगा।