नोएडा: भारतीय किसान यूनियन (लोक शक्ति) का नोएडा प्राधिकरण पर चल रहा अनिश्चितकालीन धरना आज सातवें दिन भी जारी रहा, धरने की अध्यक्षता बाबूराम लोहिया ने की एवं संचालन विक्रम शर्मा ने किया। आज सुबह लोक शक्ति के सिपाही धरना स्थल पर एकत्रित हुए जिसमें नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों की किसानों के अधिकारों को लेकर उदासीनता के खिलाफ रोष व्यक्त किया गया। रमेश दीवान जी ने कहा कि किसानों की आबादी 40 वर्ष बीत जाने के बाद भी आज तक किसान के नाम नियमित नहीं की गई है 5 पर्सेंट के भूखंड के बदले धनराशि बिना सुविधा शुल्क के नहीं मिल रही है। 2011 आवासीय योजना का रेट ₹12,000 निश्चित करने के बाद आज मार्केट रेट से ऊपर का मूल्य ₹42,000, किसानों से मांगा जा रहा है सोरखा के किसानों को 2013 में मिले भूखंडों पर नोएडा प्राधिकरण आज तक कब्जा नहीं दे पाया है जिससे किसान परेशान हैं स्कूलों को फ्री बराबर जमीन नोएडा प्राधिकरण ने दी, स्कूलों में किसानों के बच्चों को दाखिला एवं फीस की छूट लीज डीड के अनुसार नहीं दी जा रही है नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी स्कूलों की लीज डीड समाप्त करने के बजाय हीला-हवाली कर रहे हैं। प्राइवेट अस्पताल यहां के मूल निवासियों का फ्री में इलाज न कर उन्हें लूटने का कार्य कर रहे हैं, जो न्याय संगत नहीं है। सभी मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति ने नोएडा प्राधिकरण पर अर्धनग्न प्रदर्शन कर नोएडा प्राधिकरण मुर्दाबाद चोर है, शिक्षा माफियाओं का संरक्षक है, प्राइवेट अस्पतालों का नोएडा संरक्षक है आदि नारे लगाए प्रदर्शन में मुख्य रुप से प्रवीण शर्मा, महेंद्र चौहान, संदीप विश्वकर्मा, सचिन त्यागी, प्रकाश चौहान, डॉक्टर सोमदेव त्यागी, परविंदर यादव, श्याम सिंह, सुभाष चौहान, प्रवीण गर्ग, इंद्रेश कुमार, मुकेश चौहान, रवि यादव, ठाकुर प्रताप सिंह, ब्रजपाल पहलवान, मुंदर यादव, अर्जुन त्यागी, प्रवीण चौहान, विकास चौधरी, सुखबीर, सतवीर सिंह, राजाराम,शिवकुमार, ओम दत्त चौहान, कालूराम श्रीनिवास, छोटेलाल, लोकेश, रविंद्र चौहान, केहर सिंह, मुकेश, रमेश यादव, योगेश सिंह आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।