फ्लैटों

ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा नोएडा, ग्रेटर नोएडा मे होम बायर्स को फ्लैटों की चाबी दिलाने की पूर्व में की गई घोषणा अब जल्द ही पूरी होने जा रही है। मुख्यमंत्री जुलाई के दूसरे सप्ताह में करीब 60 हजार फ्लैट व प्लॉट आवंटियों को चाबी सौंपेंगे। यह कार्यक्रम गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी में होगा। कार्यक्रम को लेकर तीनों प्राधिकरणों (नोएडा, ग्रेटर नोएडा व यमुना एक्सप्रेस-वे) के अधिकारी फ्लैटों के कम्पलीशन प्रक्रिया में जुटे हैं। अधिकारियों का प्रयास है कि जो फ्लैट्स पूरी तरह से तैयार हैं उन्हीं बिल्डर्स के फ्लैटों की चाबी बायर्स को सौंपी जाए, ताकि होम बायर्स वहां जाकर रह सके।

अभी तक ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 31392, यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण ने 5891 तथा बाकी शेष फ्लैटों की चाबी देने की तैयारी नोएडा प्राधिकरण ने कर ली है। कार्यक्रम की तिथि को लेकर अभी कुछ स्पष्ट नहीं है। प्राधिकरण चाहते हैं कि कार्यक्रम सप्ताह के अंत में यानी शनिवार व रविवार को किया जाए। क्योकि बिल्डर्स का फ्लैट खरीदने वाले ज्यादातर लोग नौकरी पेशा वाले हैं। वर्किंग-डे में लोगों का पहुंचना मुश्किल होता है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होम बायर्स को फ्लैटों की चाबी देने की पहले ही घोषणा कर चुके थे। समय पर फ्लैट न मिलने से होम बायर्स काफी नाराज हैं। चाबी सौंपने के कार्यक्रम को लेकर तीनों प्राधिकरणों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण बिभिन्न बिल्डर्स प्रोजेक्ट के करीब 31392 फ्लैटों की चाबी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में सौंपने की तैयारी में जुटा है। जिसमें छोटे-बड़े सभी तरह के फ्लैट हैं। प्राधिकरण बिल्डर्स को पहले ही कम्पलीशन सर्टिफिकेट दे चुका है। यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण गौर संस सिटी में 1191 प्लॉट तथा 4700 फ्लैटों पर कब्जा देगा। प्राधिकरण के सभी फ्लैट बनकर तैयार हैं।