cbse-12th-results-2019

नई दिल्ली : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने आज 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। CBSE Board 2019 के 12वीं के रिजल्ट देखने के लिए सीबीएसई की अधिकारिक वेबसाइट http://cbseresults.nic.in/class12/Class12th19.htm  पर देख सकते हैं.

बता दें कि इस बार सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से 4 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी। जिसमें करीब 31 लाख बच्चों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था।

इस बार दो लड़कियों हंसिका और करिश्मा ने संयुक्त रूप से टॉप किया है। दोनों ने 500 में से 499 नंबर हासिल किए। CBSE Board 2019 में 88.7 लड़कियां और 79.5 प्रतिशत लड़के पास हुए।

रीजन के हिसाब से देखें तो त्रिवेंद्रम (98.2 %) टॉप पर रहा, चेन्नई (92.3 %) दूसरे नंबर पर, जबकि दिल्ली 91.78 % पास के साथ तीसरे नंबर पर रहा। केंद्रीय विद्यालयों के 98.54 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए हैं।