aprajita-sharma-dps-greater noida

ग्रेटर नोएडा : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (CBSE) ने सोमवार को 12वीं परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। ग्रेटर नोएडा के ज्यादातार स्कूलों के इस बार रिजल्ट 100 फीसदी रहे। कई स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने 95 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किए हैं।

डीपीएस ग्रेटर नोएडा की छात्रा अपराजिता ने मानविकी में 98.8 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेटर नोएडा में टॉप किया है। अपराजिता भविष्य में साइकोलॉजी में पीएचडी कर मनोवैज्ञानिक बनना चाहती हैं। वह कहती हैं कि इस बार सोचा था कि 12वीं में अच्छे नंबर आएंगे लेकिन ग्रेटर नोएडा में टॉप करेंगी यह नहीं सोचा था। अपराजिता शर्मा के पिता अजय शर्मा व्यवसायी हैं और मां आशिमा शर्मा एक कंपनी में एचआर मैनेजर के रूप में कार्यरत हैं।

वहीँ प्रज्ञान स्कूल ग्रेटर नोएडा की छात्रा मैथिली शर्मा ने 12वीं परीक्षा में मानविकी में 98.6 प्रतिशत अंक सहित ग्रेटर नोएडा में दूसरा स्थान हासिल किया है। वह आगे चलकर सिविल सर्विसेज की तैयारी करना चाहती है।

रामईश स्कूल के छात्र अनुज साही ने साइंस स्ट्रीम में 95 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं।

ग्रेनो के समसारा स्कूल में इस बार 52 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें 100 प्रतिशत परिणाम रहा। इसमें इस बार ज्यादातार बच्चों के अंक 96 से ऊपर आए है, जबकि कई बच्चों ने बच्चों के 98 के करीब भी है। सांइस स्ट्रीम में दीपांशी ने 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर विक्रम जीत सिंह शास्त्री ने सभी को बधाई दी। होली पब्लिक स्कूल में 75 बच्चों ने परीक्षा दी थी, जिसमें सभी पास हुए है। सांइस स्ट्रीम वाले बच्चों के 98 के बीच में अंक रहे है। एस्टर पब्लिक स्कूल में भी छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी है। स्कूल के चेयरमैन वीके शर्मा ने बताया कि 12वी में 169 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी, जिसमें सभी पास हुए है। कॉमर्स स्ट्रीम से सर्वाधिक 97.2 फीसदी अंक प्राप्त किए है। उधर धर्म पब्लिक स्कूल के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया और अच्छे अंक प्राप्त किए। छात्र मोहित जोशी  ने 92% अंक प्राप्त कर पहले स्थान पर रहे। रयान इंटरनैशनल स्कूल के रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा है। इसमें 71 स्टूडेंट के 90 फीसदी से अधिक अंक आए है। सांइस स्ट्रीम में सबसे अधिक 97.8 फीसदी योग्या अग्रवाल की रही है। जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में 59 बच्चों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से सभी बच्चे अच्छे नम्बरों से पास हुए है। इसमें 16 बच्चों के 90 फीसदी से अधिक अंक आए है। स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. रेणु सहगल ने बताया कि इस बार सांइस स्ट्रीम से शुभी श्रीवास्तव ने 98 प्रतिशत अंक लाकर पहले स्थान पर रही है। एपीजे इंटरनैशनल स्कूल में 12वी में 24 बच्चे शामिल हुए, जिसमें सभी अच्छे अंक से पास हुए है। इसमें कामर्स में रानिषा अग्रवाल के 97 और वंशिका के 93 फीसदी अंक हासिल किए है। प्रज्ञान स्कूल के 12वी क्लास के सभी बच्चों के 90 फीसदी से ऊपर अंक से पास हुए है। इसमें ह्युनिटीज में 98.6 और सांइस में 96.8 फीसदी रहा है। स्कूल की प्रिंसिपल रुचिका शर्मा ने सभी छात्र-छात्राओं को उनकी मेहनत के बधाई दी है। एसेंट इंटरनैशनल स्कूल में 157 छात्र-छात्राएं शामिल हुए, जिसमें सभी पास हुए है। जेपी इंटनैशनल स्कूल की प्रिंसिपल साधना मलिक ने बताया कि 12वी क्लास में 142 छात्रों ने हिस्सा लिया था, सारे बच्चे उत्तीर्ण हो गए और परीक्षा परिणाम 100 फीसदी रहा। जिसमें 4 छात्रों के अंक 95 फीसदी से ज्यादा आए। देवभूमिसंवाद.कॉम की ओर से सभी सफल छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित आर्य कमल पब्लिक स्कूल के छात्र उत्कर्ष भाटी 92.5 अंको के साथ स्कूल में प्रथम

ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित आर्य कमल पब्लिक स्कूल के छात्र उत्कर्ष भाटी पुत्र अनिल भाटी 92.5 अंको के साथ स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं द्वितीय स्थान  सिमरन पुत्री मनोज भाटी ने हासिल किया। उत्तीर्ण छात्रों को मिठाई खिलाकर शुभकामनाये देते हुए महिला उन्नति संस्था के संस्थापक डा राहुल वर्मा ने कहा कि ग्रामिण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है जरुरत है उन्हें उचित मार्गदर्शन की जिसमें आर्य कमल पब्लिक स्कूल बरसों से महती भूमिका निभा रहा है उन्होने बताया कि संस्था ग्रामीण क्षेत्रों के अन्तर्गत आने वाले स्कूलों के उत्तीर्ण प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को सम्मानित कर उनकी हौसलाफजाई करने का कार्य करेगी।