Teacher innovation award 2019  में उत्तराखण्ड के तीन शिक्षकों को मिला सम्मान

देहरादून: गौरतलब है कि राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् की रजत जयंती समारोह पर नई दिल्ली स्थित मानेक्शा केंद्र में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन, ‘‘जर्नी ऑफ टीचर एजुकेशनः लोकल टू ग्लोबल‘‘  का आयोजन केन्द्र सरकार द्वारा किया गया। इस अवसर पर केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक‘ द्वारा शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार हेतु राष्ट्रीय नवाचारी अवार्ड से शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में राजकीय प्राथमिक विद्यालय बजेला विकासखंड धौलादेवी जिला अल्मोड़ा के सहायक अध्यापक भास्कर जोशी को ’सामुदायिक सहभागिता हेतु’, राजकीय इंटर कॉलेज राजपुरा हल्द्वानी के सहायक अध्यापक लाल सिंह बानी को ’राष्ट्र निर्माण हेतु’ एवं जी.एम.पी.एस खुमेरा, रूद्रप्रयाग के प्रमांद सिंह को ’योगा मेडिटेशन हेतु’ सम्मानित किया गया।