बस

उत्तराखण्ड के पौड़ी जिले एक दुखद खबर आ रही है। नैनीडांडा ब्लॉक में पिपली-भौन मोटर मार्ग पर बमेडी सैण भौन से धुमाकोट होते हुए रामनगर आ रही यात्रियों से खचाखच भरी बस अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर नीचे खाई में गिर गई। इस हादसे में 48 लोगों की मौत हो गई जबकि 13 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि  दुर्घटना आज सुबह करीब 8:45 बजे हुई है।

बस

यात्रियों से खचाखच भरी एक प्राइवेट बस (यूके 12सी 0159) जो भौन से रामनगर जा रही थी, नैनीडांडा ब्लॉक में पिपली-भौन मोटर मार्ग पर ग्वीन पुल के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक 28 सीटर इस बस में 62 सवारियों को भर कर ले जाया जा रहा था। दुर्घटना में 48 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 13 लोग घायल हो गए। मरने वालों में 10 बच्चे व 16 महिलाएं।

सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर घायलों को धुमाकोट अस्‍पताल में भर्ती कराया है और शवों को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया।बस