ymca-sp-singh-baghel

ग्रेटर नोएडा: प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा कि बेटियां देश का भविष्य है। बेटियों को मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए, लेकिन परिवारों में इनके पालन पोषण में भेदभाव किया जाता है, जो नहीं होना चाहिए। एसपी सिंह बघेल सोमवार को YMCA के ऑडिटोरियम में आयोजित महिला एवं बाल सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम के शुभारंभ में पुलवामा आतंकी हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।

इस दौरान लिटिल सनराइज स्कूल व झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले बच्चों द्वारा देशभक्ति व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मंचन किया गया। कैबिनेट मंत्री ने महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि बहू को बेटी समझे और बहू सास- ससुर को मां बाप समझे तो परिवार स्वर्ग के समान हो जाएगा। कार्यक्र में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रही महिलाओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष लोकेश भाटी, सपा नेता श्याम सिंह भाटी, विनय कुमार, उत्तराखण्ड सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष जेपीएस रावत, आलोक सिंह, कवि रायजादा, अमित खारी, संदीप यादव आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें;

मोजर बेयर कंपनी से एक करोड़ रुपये से ज्यादा का सामान चोरी