online-fraud

ग्रेटर नोएडा :  आजकल ऑनलाइन ठगी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। आये दिन लोग ऑनलाइन ठगी का शिकार हो रहे हैं आरोपी ने महिला के बैंक एकाउंट की डिटेल पूछने के बाद 11 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित महिला ने अज्ञात के खिलाफ सूरजपुर कोतवाली में तहरीर दी है। सेक्टर डेल्टा-1 में रहने वाली रजनी श्रीवास्तव एक अस्पातल में नर्सिंग का काम करती हैं। बीते 20 जुलाई को उन्होंने फिलिपकार्ड कंपनी से बिहार में रहने वाले अपने भाई को राखी भेजी थी। सोमवार को राखी तो पहुंची लेकिन वह दूसरी राखी थी। उसके बाद महिला ने गूगल से कंपनी का नंबर लेकर बात की तो कॉलर ने अपने आप को कंपनी का अधिकारी बताया और गलत राखी पहुंचाने पर माफी मांगी। उसके बाद कॉलर ने पूरा पैसा रिफंड करने का आश्वासन देकर उनसे बैंक डिटेल मांगी। आरोप है कि जैसे ही अपने एकाउंट की डिटेल बताई आरोपी ने उनके खाते से 11 हजार रुपये निकाल लिए। इसकी जानकारी मोबाइल पर मैसेज आने पर हुई। महिला ने फोन किया तो आरोपी ने अपना मोबाइल बंद कर लिया। पीड़़ित महिला की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।