corona-case-reached-3-lakhs in india

ग्रेटर नोएडा : गौतमबुद्धनगर जिले में बीते तीन दिनों से हर रोज सौ से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को जहाँ जिले में 141 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई थी वहीँ आज शनिवार को भी 127 नए केस सामने आये हैं। इसके अलावा आज एक कोरोना पॉजिटिव पुलिसकर्मी की भी मौत हो गई। जिसके बाद अब जनपद में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 2072 हो गई है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अब और अधिक जरूरी हो गया है। इसके प्रति लोगों को खुद जागरूक होना होगा।

स्वास्थ्य विभाग लखनऊ द्वारा शनिवार को जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक गौतमबुद्धनगर में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमित 127 नए मरीज मिले हैं। वहीँ 97 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। कोरोना पॉजिटिव पाए गए एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई। मृतक पुलिसकर्मी जिला न्यायालय में कोर्ट मोहर्रिर के रूप में काम करते थे। एडीसीपी अंकुर अग्रवाल ने मौत की पुष्टि की है। जिले में कुल 2072 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से अब तक 1136 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। वहीँ अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 915 मरीजों का जिले के कोविड अस्पतालों में इलाज चल रहा है। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने जागरूकता अभियान तेज कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों द्वारा चलाए जा रहे डोर-टू-डोर अभियान के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से भी ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जागरूकता ही कोरोना से बचाव का एक मात्र उपाय है। मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन व बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर की सलाह दी जा रही है। जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. कई बार एडवाइजरी जारी कर चुके हैं। लोगों से अपील की जा रही है कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच और अधिक जागरूक होने की जरूरत है। शासन व प्रशासन द्वारा जारी की गई गाइड लाइन का पालन करें, जिससे कि कोरोना के फैलाव को रोका जा सके।