corona-bomb in noida

ग्रेटर नोएडा : उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जनपद में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार जारी है। रविवार को नोएडा-ग्रेटर नोएडा में कोरोना वायरस के 27 नए मामले सामने आए, हालाँकि इनमे से 21 लोग ही गौतमबुद्ध नगर जिले के रहने वाले हैं, जबकि 6 कोरोना पॉजिटिव अन्य जिलों के निवासी हैं। एक साथ 21 नये मरीज पॉजिटिव मिलने से अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब 345 हो गई है। कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ने से लोगों में दहशत का माहौल है। वहीं रविवार को 9 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया।

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. सुनील दोहरे ने बताया कि ग्रेटर नोएडा स्थित एक नामी मोबाइल फोन कंपनी में काम करने वाले 11 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें 6 मरीज गौतमबुद्धनगर के और 5 मरीज चंदौली, रायबरेली, मथुरा, बुलंदशहर व गाजीपुर के रहने वाले हैं। वहीं नोएडा के सेक्टर-16ए स्थित एक कंपनी के 7 कर्मचारी भी जांच में कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 6 मरीज गौतमबुद्धनगर के रहने वाले हैं, जबकि एक मरीज दिल्ली का रहना है। बाहर के मरीजों को चिन्हित कर लिया गया है। कोरोना संक्रमित सभी मरीजों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। सर्विलांस अधिकारी ने बताया कि जिले के विभिन्न इलाके में 9 मरीज और कोरोना संक्रमित मिले हैं। बाहर के मरीजों को छोड़ दें तो गौतमबुद्धनगर में रविवार को कोरोना संक्रमित मिले मरीजों की संख्या 21 है। वहीं रविवार को जिम्स से 4, नोएडा अस्पताल से 2 और शारदा अस्पताल से 3 मरीज समेत कुल 9 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। जिले में अब तक 230 मरीज ठीक हो चुके हैं। 110 मरीजों का इलाज चल रहा है।