coronavirus-covid-19

ग्रेटर नोएडा : गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार को जिले में कोरोना के 27 नये केस मिले। जिसके बाद जिले में अब कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 1038 पहुंच गया है। वहीं सोमवार को नोएडा के रहने वाले 29 वर्षीय जिस युवक युवक की मौत हो गई थी, उसकी जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जिले में कोरोना वायरस की वजह से अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है। मंगलवार को 15 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया। जिले में मरीजों की संख्या 1038 हो गई है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने संवेदनशील स्थानों पर कैंप के साथ-साथ सैंपल लेने का काम तेज कर दिया है। अब तक 13, 682 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं।

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. सुनील दोहरे ने बताया कि सरकारी व प्राइवेट लैब में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों की कराई गई जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। सोमवार को मिले 76 मरीजों के मुकाबले मंगलवार को 27 लोग पॉजिटिव पाए गए। प्राइवेट लैब में जांच कराने वाले मरीजों की संख्या 16 है, जबकि सरकारी लैब से प्राप्त रिपोर्ट में 11 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें 7 मरीज ऐसे हैं,जो कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए थे। डॉ.सुनील दोहरे ने बताया कि सोमवार को नोएडा सेक्टर-57 के रहने वाले 29 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई थी,जिसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। युवक का इलाज ग्रेटर नोएडा के शारदा अस्पताल में चल रहा था। जिले में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को शारदा, जिम्स समेत अन्य कोविड अस्पतालों से 15 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। कुल पॉजिटिव पाए गए 1038 मरीजों में से अब तक 525 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 500 मरीजों का इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने 75 ऐसे मरीजों को चिन्हित किया है,जो दिल्ली, गाजियाबाद, आंध्र प्रदेश, वेस्ट बंगाल, आगरा,हापुड़, बुलंदशहर व हरियाणा के रहने वाले हैं।

corona cases in GautamBudh nagar