corona virus noida greater noida

ग्रेटर नोएडा: कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है। देश की राजधानी से सटे गौतमबुद्ध नगर जनपद के नोएडा और ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 5 नए मरीज मिले हैं। इससे पहले शुक्रवार को भी 3 मामले सामने आए थे। इसके साथ ही गौतमबुद्ध नगर में अब कोरोना पीड़ितों की संख्या 23 हो गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार को नोएडा के सेक्टर 37, सेक्टर 44 तथा सेक्टर 128 स्थित जेपी विशटाउन सोसाइटी में कुल 3 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए है। जिलाधिकारी के आदेश पर दोनों सेक्टरों तथा जेपी विशटाउन सोसाइटी को 30 मार्च तक अस्थाई रूप से सील कर दिया है। वहीँ ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के अच्छेजा गाँव के पास महक रेजीडेंसी सोसाइटी में दो लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। दोनों पति-पत्नी हैं। पाँचों पीड़ितों को ग्रेटर नोएडा के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में उपचार के लिए भर्ती कर दिया गया है। जिलाधिकारी के आदेश पर इस सोसायटी को भी 30 मार्च तक सील कर दिया गया है। दोनों सेक्टर और दोनों सोसाइटी में स्वास्थ्य विभाग की टीम सैनिटाइजेशन कर रही हैं।