effigy of China against nefarious act

ग्रेटर नोएडा : पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में चीन द्वारा की गई नापाक एवं कायरतापूर्ण हरकत के विरोध में बुधवार को ग्रेटर नोएडा की एक्टिव सिटिजन टीम के सदस्यों ने जगत फार्म में चीन का पुतला फूंकते हुए चीन की आक्रमणकारी नीतियों का विरोध किया। इस दौरान एक्टिव सिटिजन टीम के सरदार मंजीत सिंह ने कहा कि देश की अखंडता के साथ कोई भी नापाक मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। समूचा देश भारतीय सेना के साथ मजबूती से खड़ा है। वहीँ हरेंद्र भाटी ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि आज के बाद कोई भी चीनी सामान खासकर मोबाइल इत्यादि बिल्कुल भी न खरीदें। व्यापार मंडल के मनोज गर्ग ने व्यापारियों को संदेश दिया कि कोई भी चीन के सामान को न तो स्टॉक करें और न ही बेचें। पुतला दहन करने वालों में आलोक सिंह, रईसुददीन, संजय सिंह, सूरज, नरेश, दीपक कुमार आदि मौजूद थे।

effigy of China against nefarious act

शहीदों को नमन : ग्रेटर नोएडा के सेक्टर स्वर्णनगरी के एक ब्लॉक में गलवान घाटी में शहीद हुए 20 जवानों को नमन किया गया। इस मौके पर पूर्व डीआईजी राजवीर सिंह चौहान, धर्म चंद सिंह, राम सिंह, वीरेंद्र डाढ़ा आदि मौजूद थे। वीरेंद्र डाढ़ा ने कहा कि चीन के सामान का देश की जनता को बहिष्कार करना चाहिए। चीन ने हमेशा भारत के साथ विश्वासघात किया है।