active-citigen-team--cleaning

ग्रेटर नोएडा: मेरा शहर साफ हो इसमें सब का हाथ हो। नारे के साथ शहर की सामाजिक संस्था एक्टिव सिटीजन टीम के पदाधिकारियों ने सेक्टरवासियों के साथ मिलकर बदहाल पार्कों की सफाई का अभियान शुरु किया है। अभियान की शुरुआत बुधवार को सेक्टर बीटा-1 के जापानीज पार्क से की गई। अभियान के तहत शहर के सभी पार्कों की साफ सफाई की जाएगी। शहर को हरा भरा व साफ सुथरा बनाये रखने की जिम्मेदारी प्राधिकरण के साथ-साथ यहां रहने वाले लोगों की भी है। इस दिशा में आगे बढ़ते हुए एक्टिव सिटीजन टीम के पदाधिकारियों ने सेक्टरवासियों के साथ मिलकर बदहाल पार्कों की सफाई का अभियान शुरु किया है। उल्लेखनीय है कि शहर के विभिन्न सेक्टरों में स्थित ज्यादातर पार्क देखरेख के अभाव में बदहाल हो गए हैं। जिसके चलते शहर की सुंदरता धूमिल हो रही है। पार्कों की सुध लेने के लिए आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी प्राधिकरण में कई बार पत्र दे चुके हैं। पार्कों की बदहाल स्थिति को देखते हुए एक्टिव सिटीजन टीम ने सेक्टरवासियों के साथ मिलकर पार्कों की सफाई का जिम्मा उठा लिया है।

एक्टिव सिटीजन टीम के वरिष्ठ सदस्य हरेंद्र भाटी ने कहा कि ग्रेटर नोएडा देश के सबसे हरित शहरों में से एक है। शहर की हरियाली व साफ सुथरा बनाये रखना हम सबकी संयुक्त जिम्मेदारी है। पार्कों का प्रयोग हम लोगों द्वारा ही किया जाता है। इसलिए हमारा भी कर्तव्य बनता है कि पार्कों की सफाई में अपना योगदान दें। सफाई के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए आओ मिल जुलकर एक काम करें रोज आधे घंटे का सफाई अपने नाम करें फूल खिले हर घर गलियारे में क्यों न ऐसे अरमान करें का नारा दिया है। एक्टिव सिटीजन टीम व ग्रेनो प्राधिकरण होर्टीकलचर की टीम एवम स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भी सहयोग किया। इस मौके पर हरेन्द्र भाटी, टीपी मिश्रा, वीर सिंह उर्फ़ राजू, सुनील भाटी, राजेश प्रजापति, किशन, घनश्याम, रोहताश, अमन पाण्डेय, धम्रेद्र, जेके मिश्रा, नितिन, देवा, सुन्दर, इन्द्रजीत, किरण आदि का सहयोग रहा।

यह भी पढ़ें:

एक्टिव सिटीजन टीम ने सड़क पर कूड़ा फेंकने वालों के खिलाफ चलाई मुहिम