bike-bot-scam

ग्रेटर नोएडा: बाइक बोट फर्जीवाड़ा की जांच कर रही गौतमबुद्धनगर क्राइम ब्रांच की टीम ने बाइक बोट फर्जीवाड़े के मामले में एक और आरोपी विनोद कुमार चौहान को गिरफ्तार किया है। आरोपी विनोद कुमार चौहान गर्वित इनोवेटिव प्रमोटर्स लि0 (बाईक बोट) कम्पनी का एडिशनल निदेशक रह चुका है। अभियुक्त लोगों को पल्रोभन देकर कंपनी से 20 लाख रूपये से अधिक का कमीशन कमा चुका है, यही नहीं अभियुक्त को इनाम में एक फॉरच्यूनर कार भी मिल चुकी है।

पुलिस अन्य फरार आरोपियों के बारे में पूछताछ कर रही है। पूछताछ में पता चला है कि कंपनी में एडिशनल निदेशक पद पर 12 लोग काम कर रहे थे। कंपनी हर महीने अधिक निवेश कराने वाले पदाधिकारी व टीम लीडर को इनाम में फॉच्यरूनर कार देती थी। मालूम हो कि करीब दो लाख से अधिक निवेशकों से हजारों करोड़ रूपये के फर्जीवाड़े में पुलिस ने सबसे पहले बाईक बोट कंपनी (गर्वित इनोवेटिव प्रमोटर्स लिमिटेड) के पदाधिकारी विजय कसाना को मेरठ से गिरफ्तार किया था। जबकि कंपनी के मालिक संजय भाटी ने कोर्ट में सरेंडर किया था। दोनों आरोपी जेल में बंद हैं।

यह भी पढ़ें:

लोन दिलाने के नाम पर खोला था फर्जी कॉल सेंटर, 9 लोग गिरफ्तार