bhartiya-kisaan-union

ग्रेटर नोएडा: भारतीय किसान यूनियन मोदी सरकार द्वारा पेश किए गए अंतरिम बजट का विरोध करेगी। यह निर्णय मंगलवार को यूनियन के दनकौर स्थित कार्यालय पर लिया गया। भाकियू कार्यकर्ता प्रदेश व्यापी आंदोलन करेंगे। इसके लिए रणनीति तैयार की जा रही है। संगठन के प्रवक्ता पवन खटाना ने बताया कि बजट के विरोध में 14 फरवरी को सूरजपुर स्थित जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा जाएगा। साथ ही क्षेत्र की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी का घेराव भी किया जाएगा। उनका कहना है कि जमीन अधिग्रहण से प्रभावित किसान 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजा व 10 प्रतिशत प्लॉट को लेकर पिछले लंबे समय से आंदोलनरत हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। आवारा पशुओं की समस्या से भी छुटकारा नहीं मिल रहा है।

इस मौके पर लज्जाराम प्रधान, संजय प्रधान, सुनील प्रधान, देवेंद्र नागर, जयवीर नागर, अनीत कसाना, सुंदर नागर, गजेंद्र नागर, पवन नागर, प्रेम राज सिंह संदीप जैन, रजनीकांत अग्रवाल, बल्ले नागर, चंद्रपाल नवादा, सरजीत इमलिया, प्रदीप कुमार गर्ग, धर्मपाल सिंह, प्रताप नागर, हेमंत नागर, अरुण भाटी अनूप सिंह सुखबीर सिंह रणबीर भाटी राजपाल अशोक राजवीर सिंह सुरेंद्र नागर, मोहित कुमार, इंदरजीत सिंह, दुर्गा प्रसाद, रविन्दर, वीर सिंह, कपिल कुमार, सुरर्जन सिंह, तिरुमल सिंह, प्रीतम नागर, राजवीर सिंह,विपिन कुमार,धर्मपाल स्वामी,विजयपाल ,लाला चौधरी विपिन तवर,योगी नंबरदर,  आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:

चारधाम यात्रा मार्गों पर कार्यरत होटल कर्मियों व टूरिस्ट गाइडों को स्किल डेवलपमेंट के तहत दिया जायेगा प्रशिक्षण