flats to the families of soldiers killed in Pulwama attack

ग्रेटर नोएडा : 16 फरवरी 2019 को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों के परिजनों को बिल्डरों के संगठन क्रेडाई ने छत का सहारा देकर उल्लेखनीय कार्य किया है। शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आयोजित समारोह के दौरान 9 शहीद जवानों के परिजनों को उनके फ्लैटों के आवंटन पत्र सौंपे गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीआरपीएफ के डीआईजी राजेश कुमार यादव रहे। इस अवसर पर सर्वप्रथम शहीद जवानों को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद शहीद जवान प्रदीप कुमार, अवधेश कुमार यादव, प्रदीप सिंह,  श्याम बाबू, अमित कुमार, अजीत कुमार आजाद, कौशल कुमार रावत, महेश कुमार व राम वकील सहित 9 शहीद जवानों के परिजनों को फ्लैटों के आवंटन पत्र सौंपे गए। एटीएस बिल्डर ने 5, सुपरटेक व गौड़ संस ने 2-2 फ्लैट दिए हैं। बता दें कि क्रेडाई ने पुलवामा हमले के शहीद सभी 40 जवानों के परिजनों को फ्लैट देने का वायदा किया है। डीआईजी राजेश कुमार यादव ने कहा कि शहीदों के परिवारों के लिए क्रेडाई ने बड़ा काम किया है। उन्होंने शहीदों के परिजनों से अपील करते हुए कहा कि इसका सदुपयोग किया जाए। फ्लैट में शहीद के माता- पिता, पत्नी व बच्चे सभी खुशी-खुशी रहें। इसी सोच के साथ फ्लैट दिए गए हैं। क्रेडाई के पूर्व अध्यक्ष व एटीएस ग्रुप के चेयरमैन गीतांबर आनंद ने बताया कि पुलवाला हमले में शहीद हुए जवानों के परिजनों को फ्लैट देने का वायदा किया गया था, जिसे आवंटित करने का काम शुरु कर दिया गया है। उनका कहना है कि जवान किन परिस्थितियों का सामना करते हैं, यह उनके परिवार को पता होता है। शहीद जवान के परिवार ने जो खोया है, उसके सामने यह कुछ नहीं है।

उन्होंने बताया कि इससे पहले बेस्ट बंगाल, राजस्थान, तमिलनाडु व झारखंड सहित विभिन्न राज्यों में 10 फ्लैट पहले ही आवंटित किए जा चुके हैं। शहीद जवानों के परिजनों को उनकी सुविधा के अनुसार उनके क्षेत्र में फ्लैट आवंटित किए जा रहे हैं, ताकि कोई दिक्कत न हो। शहीदों के परिजन से पहले ही पूछ लिया गया था कि वे कहां पर फ्लैट चाहते हैं। इस मौके प सीआरपीएफ के अधिकारी, बिल्डर प्रतिनिधि व शहीदों के परिजन मौजूद रहे।