chhath-puja

ग्रेटर नोएडा: सूर्य भगवान की उपासना का महापर्व छठ पूजा ग्रेटर नोएडा सहित देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। दीपावली के छठे दिन मनाये जाने वाले छठ महापर्व यूँ तो बिहार का सबसे बड़ा पर्व है। लेकिन अब धीरे धीरे यह महापर्व पूरे देश मे जोर शोर से मनाया जाने लगा है । खासकर दिल्ली/एनसीअर में इस पर्व लेकर विशेष तैयारी की गई है। रविवार से नहाय खाय के साथ यह पर्व शुरू हो चुका है, जो 14 नवम्बर तक चलेगा। छठ पूजा के लिए नोएडा स्टेडियम में खास इंतजाम किए गए हैं स्टेडियम में एक कृतिम घाट बनाया गया है जहाँ व्रती महिलाओं ने मंगलवार को ढलते सूरज को अर्ध्य दिया और कल सुबह उगते सूरज को अर्ध्य देकर अपना व्रत समाप्त करेंगी।

chhath-pujachhath-puja

ग्रेटर नोएडा में भी नॉलेज पार्क, सेक्टर म्यू-2 सहित कई स्थानों पर कृत्रिम घाट बनाए गए हैं। मंगलवार को श्रद्धालुओं ने डूबते हुए सूर्य को अर्ध्य दिया। हिन्डन नदी के कुलेसरा पुस्ता पर श्रद्धालुओं की सबसे अधिक भीड़ है। चार दिनों तक चलने वाले इस महापर्व का बुधवार को उगते हुए सूर्य को अर्ध्य देने के साथ समापन होगा। छठ पर्व पर घाटों पर उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।chhath-puja

ग्रेटर नोएडा में आईईसी कालेज के सामने पार्क में, नवादा गांव के सामने स्थित शनि मंदिर परिसर में बने कृत्रिम तालाब में श्रद्धालुओं ने डूबते हुए सूर्य को अर्ध्य दिया। शहर में बड़ी संख्या में बिहार और पूर्वाचल के लोग रहते हैं। पूर्वाचल-मिथिलांचल पूजा सेवा समिति के सदस्य छठ पूजा को लेकर पिछले कई दिनों से तैयारियों में जुटे हुए थे।