changhong

ग्रेटर नोएडा: विश्व की दूसरे नम्बर की इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाने वाली चीन की चेनहांग कंपनी यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण क्षेत्र में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने जा रही है। इसके लिए कंपनी ने प्राधिकरण से करीब 30 एकड़ जमीन मांगी है। कंपनी टीवी, फ्रिज, वॉसिंग मशीन, डिस टीवी, सेट टॉप बॉक्स, एलईडी, केविल नेटवर्क आदि तैयार करती है। मुख्यालय हांगकांग में है। इसके अलावा कंपनी का बाजार अफ्रीका, रूस, जर्मनी, इंडोनेशिया, इटली समेत पूरे विश्व में है। कंपनी प्रथम चरण में 50 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। जिसमें 1100 लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। कंपनी के अधिकारियों ने सोमवार को प्राधिकरण के सीईओ के साथ बैठक की और मौके पर जाकर जमीन भी देखी।

सीईओ डा. अरुणवीर सिंह ने बताया कि कंपनी के अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल जॉन लू के नेतृत्व में सोमवार को प्राधिकरण कार्यालय पहुंचा। उन्होंने यहां पर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने का प्रस्ताव दिया। कंपनी 30 एकड़ जमीन मांग रही है। कंपनी को सेक्टर 32 व 33 में साइट दिखायी गयी है। यदि कंपनी को जमीन पसंद आ जाएगी तो 10 प्रतिशत रजिस्ट्रेशन मनी तथा डीपीआर के साथ आवेदन करना होगा। डीपीआर का अध्ययन करने के बाद जमीन आवंटित कर दी जाएगी।

सीईओ डा. अरुणवीर सिंह ने बताया कि कंपनी को प्रदेश सरकार के निवेश मित्र पोर्टल पर आवेदन करना होगा। ताकि सरकार से मिलने वाली सुविधाएं मुहैया करायी जा सके। कंपनी प्रथम चरण में 50 करोड़ का निवेश करेगी। उन्होंने बताया कि कंपनी का विश्वभर में बाजार है। यह कंपनी 60 साल पुरानी है। उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रानिक उपकरण बनाने वाली ज्यादातर कंपनियों को एक ही सेक्टर में जमीन आवंटित की जा रही है।

यह भी पढ़ें:

ग्रेनो प्राधिकरण का विंटर कार्निवाल 25 जनवरी से शुरू, शाम को होगा उत्तराखंड कल्चरल प्रोग्राम