elderly woman in illegal custody
symbolic image

ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के बीटा-टू थाने में एक बुजुर्ग महिला को अवैध हिरासत में रखकर मारपीट के आरोप का मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने संज्ञान लिया है। कमिश्नर द्वारा मामले की जांच डीसीपी महिला सुरक्षा वृंदा शुक्ला को सौंपी गई है। तथा उक्त मामले की गहनता से जांच के निर्देश दिए गए हैं। बुजुर्ग महिला का आरोप है कि पुलिस की पिटाई से उसके बेटे के कान का पर्दा फट गया है, जिससे उसे सुनाई देना कम हो गया है। वहीं इस घटना को लेकर सामाजिक संगठनों ने पुलिस की कार्रवाई पर आपत्ति जताई है। महिला शक्ति सामाजिक संगठन ने मामले की शिकायत पुलिस आयुक्त से करने की बात कही है। सेक्टर बीटा-1 में रहने वाली बुजुर्ग महिला कमलेश सिंह के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट व अभद्रता करने का वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। हालांकि उक्त वीडियो को बीटा-टू कोतवाली पुलिस व कुछ अधिकारियों ने महिला के आरोप को झूठा बताया था। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने पर पुलिस को अपना बचाव करना मुश्किल हो गया। बताया जाता है कि पुलिस जिस पड़ोसी महिला की शिकायत पर बुजुर्ग महिला के बेटे को पकड़कर थाने ले गई थी, उस पड़ोसी महिला का भी बुजुर्ग महिला के बेटे पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए वीडियो जारी कर दिया गया है, जिसमें महिला कह रही है कि उनके साथ बुजुर्ग महिला के बेटे ने अभद्रता की है। इस घटना को लेकर पुलिस की कार्रवाई की निंदा करते हुए लोगों ने सवाल जवाब करना शुरू कर दिया। इस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने पूरे मामले की जांच डीसीपी महिला सुरक्षा वृंदा शुक्ला को सौंपी है।

ज्ञात हो कि सेक्टर बीटा-1 में रहने वाली बुजुर्ग महिला कमलेश सिंह एक महिला समिति की सदस्य हैं। उनके पड़ोस में रहने वाले दंपति का बीते 3 अक्टूबर को आपस में झगड़ा हो गया था, जिसकी सूचना बुजुर्ग महिला ने पुलिस को दे दी थी। पुलिस दंपति को समझाने पहुंची थी। पड़ोसी महिला को परिवार के मामले में हस्तक्षेप करना अच्छा नहीं लगा। आरोप है कि इसका बदला लेने के लिए पड़ोसी महिला ने बुजुर्ग महिला के बेटे के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत कोतवाली में दी। महिला दरोगा व दो सिपाही रात करीब नौ बजे बुजुर्ग महिला के बेटे को उठाकर ले गई। महिला ने पुलिसकर्मियों से बेटे को उठाकर ले जाने का कारण पूंछा तो पुलिसकर्मियों ने उनके साथ भी मारपीट शुरू कर दी।