eco van accident yamuna expressway

ग्रेटर नोएडा : दनकौर कोतवाली क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे गुरूवार दोपहर एक तेज रफ्तार ईको वैन अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। टक्कर इतनी तेज थी कि ईको वैन के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में गलगोटिया यूनिवर्सिटी के दो छात्राओं समेत दस छात्र घायल हो गए। घायलों को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहाँ दो की हालत गम्भीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि सभी छात्र परीक्षा देने आ रहे थे। छात्रों ने नोएडा बोटेनिकल गार्डेन मेट्रो स्टेशन से ईको वैन बुक की थी। हादसे की सूचना पाकर छात्रों के परिजन, स्कूल प्रबंधन के लोग व पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।galgotia university students accident

जानकारी के मुताबिक गलगोटिया यूनिवर्सिटी में सेमेस्टर परीक्षाएं चल रही हैं। बृहस्पतिवार को दिल्ली व गाजियाबाद के रहने वाले दस छात्र- छात्राओं ने नोएडा बोटेनिकल गार्डेन मेट्रो स्टेशन से ग्रेटर नोएडा आने के लिए एक ईको वैन बुक की थी। छात्रों से भरी ईको वैन यमुना एक्सप्रेसवे पर ईस्टर्न पैरिफेरल एक्सप्रेसवे के पुल के समीप पहुंची ही थी कि तेज स्पीड होने की वजह से चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे ईको वैन अनियंत्रित होकर पलटी गई और उसके परखच्चे उड़ गए। वैन में सवार सभी छात्र-छात्राएं घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दनकौर कोतवाली पुलिस ने सभी घायलों को ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे की सूचना पाकर संस्थान के शिक्षक व अन्य कर्मचारी छात्रों का हाल चाल जानने अस्पताल पहुंचे। हादसे की जानकारी होने पर छात्रों के परिजन भी आ गए। घायल छात्रों की पहचान मयंक एमबीए, आफताब एमबीए, खालिद, आर्यन सिशौदिया, भावेश, मुदित, ओम आनंद, चंदन व छात्रा परिधि बीबीए प्रथम व अमीषा दत्ता एमएलटी तृतीय वर्ष के रूप में हुई है। दो छात्रों की हालत गम्भीर बताई जा रही है, जिन्हें आईसीयू में रखा गया है।

यह भी पढ़ें:

नोएडा, ग्रेनो. में बिना हेलमेट के नहीं मिलेगा पेट्रोल, डीएम ने पंप मालिकों को दिए सख्त निर्देश