management student hangs himself to death

ग्रेटर नोएडा : नॉलेज पार्क स्थित एक कॉलेज से पीजीडीएम की पढ़ाई कर रहे एक छात्र ने सोमवार रात हॉस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्र सोमवार शाम को ही घर से वापस आया था। फोन रिसीव न होने पर मां ने हॉस्टल प्रबंधन को सूचना दी तो घटना के बारे में पता चला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कमरे से एक डायरी मिली है, जिसमें मौत की वजह प्रेम प्रसंग बताया है। छात्र अपने मन की बात अक्सर डायरी लिखता था। पुलिस ने छात्र के परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मूलरूप से आगरा के सैनिक कॉलोनी राजपुर चुंगी निवासी ग्लैडविन दास ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित लॉयड कॉलेज में पीजीडीएम प्रथम वर्ष का छात्र था। वह नॉलेज पार्क स्थित ऑक्सफोर्ड कैप्स हॉस्टल में रहता था। उक्त हॉस्टल में ही दो दिन पहले छोले की सब्जी में मीट के टुकड़े निकले पर छात्रों ने हंगामा किया था। छात्र ग्लैडविन दास सोमवार शाम को ही घर से वापस आया था। बेटे की हालचाल जानने के लिए मां ने रात में फोन किया, लेकिन रिसीव नहीं हुआ। कई बार फोन करने के बाद भी जब बात नहीं हुई तो किसी अनहोनी को लेकर चिंतित छात्र की मां ने इस बारे में हॉस्टल प्रबंधन को बताया। हॉस्टल कर्मियों ने कमरे में जाकर देखा तो छात्र ग्लैडविन पंखे से लटका मिला। कमरे का दरवाजा अंदर से लॉक नहीं था। हॉस्टल प्रबंधन ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने फांसी का फंदा खोलकर छात्र को नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने बताया कि कमरे से एक डायरी मिली है,जिसमें छात्र ने आत्महत्या की वजह प्रेम में असफल होना बताया है। छात्र ने लिखा है कि वह एक छात्रा को पसंद करता है, लेकिन छात्रा का कोई और पुरुष मित्र है। पुलिस ने बताया कि छात्र ग्लैडविन अक्सर डायरी लिखता। छात्रा से प्रेम के  संबंध में आखिरी बार 12 सितम्बर को लिखा था। प्रेम में असफल होने से आहत होने पर छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीओ ग्रेटर नोएडा प्रथम तनु उपाध्याय ने बताया कि पीजीडीएम के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। छात्र के कमरे से एक डायरी मिली है, जिसमें एक छात्रा से प्यार करने की बात लिखी है। प्रेम में असफल होने पर आत्महत्या करने का मामला लग रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।