फ्लिपकार्ट fake call center

ग्रेटर नोएडा। जिले की साइबर क्राइम सेल एवं थाना सेक्टर-20 नोएडा की संयुक्त पुलिस टीम ने ऑनलाइन शॉपिंग साइटों फ्लिपकार्ट, अमेजॉन, मिंत्रा आदि के ग्राहकों से धोखाधड़ी करने वाले दो कॉल सेंटरों का भंडाफोड़ किया है। फर्जी कॉल सेंटर नोएडा के सेक्टर-6 व 7 में पिछले डेढ़ सालों से चल रहा था। पुलिस ने बुधवार रात छापेमारी कर 45 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त ऑनलाइन शॉपिंग साइटों के ग्राहकों को लकी ड्रा व डिस्काउंट का लालच देकर कैशबैक, सिक्योरिटी अमाउंट व रजिस्ट्रेशन के नाम पर फर्जी बैंक खातों व फोन-पे पर पैसा ट्रांसफर करवा लेते थे।

एसएसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि इस कॉल सेंटर के मालिक का नाम दिलीप है। विकास व कृष्णा नामक दो लोग इनके टीम लीडर हैं। ये लोग ही इन्हें फर्जी सिम व फ्लिपकार्ट का डेटा उपलब्ध कराते हैं। पुलिस कॉल सेंटर के मालिक और टीम लीडर को तलाश रही है। पुलिस इस संबंध में आगे की औपचारिकताएं पूरी कर रही है। जांच में पता चला है कि यह अंतरराज्यीय गैंग करोड़ों रूपये की धोखाधड़ी कर चुका है। कॉल सेंटर का मालिक (मास्टर माइंड) व डेटा उपलब्ध कराने वाले अभियुक्त फरार हैं। एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि फ्लिपकार्ट, अमेजॉन, मिंत्रा व अन्य ऑनलाइन शॉपिंग साइटों के नाम से फर्जी साइट बनाकर लकी ड्रा व डिस्काउंट के नाम पर धोखाधड़ी की शिकायत मिली थी। इस तरह के कई मामले प्रकाश में आने पर साइबर क्राइम सेल द्वारा गहनता से जांच पड़ताल की गई। जांच में पता चला कि फर्जी कॉल सेंटर नोएडा के सेक्टर- 6 व 7 में संचालित किया जा रहा है।

एसएसपी ने बताया कि बुधवार रात साइबर क्राइम सेल व नोएडा सेक्टर-20 कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीमों ने दोनों स्थानों पर छापेमारी की तो फर्जी कॉल सेंटर चलता पाया गया। पुलिस ने मौके से 45 अभियुक्तों विकास सिंह, कृष्ण, राजा सिंह, रोहित, देशराज, मनीष, शाहरुख, आदर्श, हिमांशु नेगी, विनीत, प्रदीप यादव, दीपक राठौर, शिवम, राधिका, शिप्रा, मानवी, हिमांशी, प्रिया, वंदना, नाजिश, पीहू, नासरिन, अंशु, शशि, प्रेमलता, अंकिता, आकाश, जितेंद्र, राहुल, आशीष तवर, किशन, साजिद, बाबू कुमार, आशीष, चंदन, सनोवर, दीपिका, साजिया मलिक, परवीन,प्रीति, अनीता तिवारी, अरुणा, प्रीति, बीना व मौसम कुमारी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 16 वाकी फोन, 29 की-पैड मोबाइल, दो कम्प्यूटर बरामद किया है।कैशबैक व इनाम का लालच देकर करते थे अपराधगिरफ्तार अभियुक्त ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट, अमेजॉन, मिंत्रा व अन्य ऑनलाइन शॉपिंग साइटों के ग्राहकों का डाटा ऑनलाइन शॉपिंग साइटों से लेकर ग्राहकों को कॉल करके इनाम में एलईडी आदि लकी ड्रा व भारी डिस्काउंट का लालच देकर कैश बैक, सिक्योरिटी अमाउंट व रजिस्ट्रेशन के नाम पर विभिन्न फर्जी बैंक खातों व फोन-पे, गूगल-पे आदि यूपीआई के फर्जी खातों में पैसे ट्रांसफर करवा लेते थे। एसएसपी ने बताया कि किसी व्यक्ति को कभी भी कोई इनाम या अन्य लाभ नहीं दिया गया। कॉल सेंटर का कोई रजिस्ट्रेशन नहीं है।विभिन्न राज्यों में करते थे ठगी। फर्जी कॉलसेंटर की आड़ में ऑनलाइन शॉपिंग साइटों के ग्राहकों से धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्त देश के विभिन्न राज्यों के लोगों के पास कॉल कर ठगी करते थे। हिन्दी व अंग्रेजी में अच्छी तरह से बात करने के लिए बड़ी संख्या में युवक- युवतियों की भर्ती कर रखी थी।