किसानों

नोएडा: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत की घोषणा के अनुसार आज सोमवार 23 जुलाई को भारतीय किसान यूनियन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा दोनों प्राधिकारणों का घेराव कर जबरदस्त हल्ला बोला। एक तरफ जहाँ किसानों ने नोएडा प्राधिकरण के पास लगे लोहे के गेट को टक्कर मारकर ट्रैक्टर अंदर घुसा दिया वहीँ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के गेट पर किसानों ने ताला जड़ दिया।

नोएडा-ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के किसान पिछले काफी समय से दोनों प्राधिकारणों से अपनी विभिन्न मागों को लेकर बातचीत करते आ रहे हैं, जिसमे मुख्यतः भवन नियमावली, आबादी निस्तारण, बकाया मुआवजा, अधिग्रहित भूमि के बदले आबादी का भूखंड आदि मांगें शामिल हैं। परन्तु प्राधिकरण के अधिकारी हर बार किसानों को आश्वासन देकर बहला देते हैं।किसानों

सोमवार सुबह सैकड़ों की संख्या में भारतीय किसान यूनियन के सदस्य और पदाधिकारी नोएडा प्राधिकरण एवं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर धरना प्रदर्शन करने पहुंचे। किसानों के आने की सूचना मिलते ही प्राधिकरण ने अपने कार्यालय के बाहर सेक्टर की सड़कों पर चारों तरफ लगे गेट बंद करा दिए। नाराज किसान पहले कुछ देर बंद गेट के बाहर धरना-प्रदर्शन करते रहे। जब काफी देर तक कोई अधिकारी उनसे बात करने नहीं पहुंचा तो प्रदर्शनकारियों ने गुस्से में ट्रैक्टर से टक्कर मारकर लोहे का गेट तोड़ दिया।

गेट टूटने के बाद काफी संख्या में किसान प्राधिकरण की तरफ बढ़े। प्राधिकरण कार्यालय के मुख्य गेट पर किसानों ने नारेबाजी और धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। उनके गुस्से को देखते हुए प्राधिकरण पुलिस के अधिकारियों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन किसान नहीं माने। इसके बाद किसानों ने प्राधिकरण परिसर के अंदर मुख्य गेट पर ही बैठकर धरना-प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।किसानों

वहीं ग्रेटर नोएडा में भी किसानों ने पहले तो मुख्य मार्ग पर पैदल मार्च निकाला। इसके बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पहुंचे। किसानों ने अधिकारियों से मिलकर अपनी बात रखने को कहा, लेकिन उनकी किसी से बात नहीं कराई गई। इससे नाराज किसान भाईयों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के कार्यालय पर ताला लगा दिया।