gangster-act

नोएडा: गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी बीएन सिंह ने 4 गैंगलीडर सहित 21 बदमाशों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की है। पुलिस व प्रशासन इन लोगों की चल व अचल सम्पति कुर्क करेगा। जिलाधिकारी ने तीनों प्राधिकरण के सीईओ, आयुक्त आयकर विभाग, सीडीओ, सिटी मजिस्ट्रेट व एसडीएम व सब रजिस्ट्रार को पत्र लिखकर गिरोहबंद की चल व अचल सम्पत्ति के संबंध में तत्काल प्रभाव से अपने स्तर से कोई भी अग्रिम कार्यवाही जैसे नामान्तरण न करने को कहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि 4 गिरोह के गैंगलीडर व 17 सदस्यों सहित कुल 21 बदमाशों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गयी है।

जिसमें हरेंद्र प्रधान निवासी ग्राम कनारसी, थाना दनकौर, अमित निवासी ग्राम सुनपुरा, राहुल निवासी मौहल्ला प्रेमपुरी थाना दनकौर, मुस्तकीम व वसीम निवासी मौहल्ला मेवातियान,दादरी, सलाम निवासी आदर्शनगर थाना दादरी, शारुख व रिजवान निवासी रहमती मस्जिद नई आबादी, दादरी, शहजाद उर्फ पहलवान निवासी थाना सेक्टर नोएडा, सचिन रावत निवासी आरसी सोम बाजार अनिल विहार मस्जिद के पास खोडा कालोनी गाजियाबाद, रोहित रावत निवासी सक्वायर माल के पास सेक्टर 73 नोएडा, पिंटु वर्मा निवासी पापड वाली गली सर्राफा बाजार कोतवाली नगर हापुड़, सोनू चौधरी निवासी आरसी 238 गली नम्बर 4 प्रगति विहार खोडा कालोनी, गाजियाबाद के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गयी है।

इसके अलावा रजनीश मित्तल डायरेक्टर मैसर्स अर्थ आईकोनिक इंफ्रास्ट्रक्चर प्रालि-1 ओडी सेक्टर 16 नोएडा थाना सेक्टर 20 नोएडा, अवधेश गोयल, विकास गुप्ता, अतुल गुप्ता, अमित सतिजा, श्रीमती मगनदीप कौर, बुसरा आलम व निशांत अरोडा के खिलाफ धोखाधड़ी व जालसाजी के आरोप में गैंगस्टर लगाया गया है।