DM sits on the ground and listens for the victim

ग्रेटर नोएडा : गौतमबुद्ध नगर जनपद में सोमवार को न्याय की गुहार लगाने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर बैठे एक पीड़ित की फरियाद सुनने के लिए स्वयं जिलाधिकारी सुहास एलवाई भी जमीन पर बैठ गए और पीड़ित की समस्या को सुना। दरसल दबंगों से परेशान एक व्यक्ति सोमवार को अपने मासूम बच्चों व बूढ़े पिता के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पर न्याय की गुहार लगाते हुए धरने पर बैठ गया। पीड़ित शख्स ने न्याय न मिलने पर परिवार के साथ आत्महत्या की धमकी भी दी। पीड़ित कलक्ट्रेट में जोर-जोर से रो रहा था। जब यह बात जिलाधिकारी सुहास एलवाई को पता चली तो वह स्वयं पीड़ित के पास पहुंचे और जमीन पर बैठकर उसकी पीड़ा सुनी और न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी द्वारा जमीन पर बैठकर समस्या सुनने के व्यवहार की सराहना हो रही है।

सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव मुबारकपुर में प्रताप अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनके तीन बच्चे हैं। पीड़ित ने गांव में ही 50 गज जमीन लेकर मकान बनाया। उनके साथ बुजुर्ग पिता भी रहते हैं। आरोप है कि एक महिला ने कुछ दबंग लोगों के साथ मिलकर उनके मकान पर कब्जा कर लिया है। दबंगों ने पूरे परिवार के साथ मारपीट भी की और घर से बाहर निकाल दिया। पीड़ित का कहना है कि वह पुलिस के पास भी गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। प्रशासन के अधिकारी भी नहीं सुन रहे हैं। परेशान होकर वह परिवार के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा। बच्चों के साथ पीड़ित जिलाधिकारी की गाडी के सामने रोने व चिल्लाने लगा। पिता को देखकर बच्चे भी रोने लगे। मौके पर लोग एकत्र हो गये। जिलाधिकारी अपने कमरे में सीडीओ अनिल कुमार सिंह, एडीएम एमएन उपाध्याय व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। जानकारी मिलने पर वह अधिकारियों के साथ बाहर आये और जमीन पर बैठकर पीड़ित की बात सुनी। बाद में सभी को अपने कार्यालय में ले गये। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।