employment assistance center for migrant laborers

ग्रेटर नोएडा : कोरोना महामारी के चलते शहर में रह रहे प्रवासी मजदूरों व श्रमिकों को काम नहीं मिल पा रहा है,जिसकी वजह से उनको काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। संकट के दौर से गुजर रहे प्रवासी मजदूरों को रोजगार दिलाने के लिए ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण रोजगार सहायता केंद्र की स्थापना किए जाने की तैयारी कर रहा है। प्राधिकरण सीईओ नरेंद्र भूषण वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दे चुके हैं। इसके साथ ही क्षेत्र के किसानों के लिए कॉमन सर्विस सेंटर भी स्थापित किया जाएगा। बता दें कि लॉकडाउन के चलते प्रवासी मजदूरों का पलायन जारी है,इसके बावजूद कुछ लोग काम शुरू होने के इंतजार में बैठे हुए हैं।

प्राधिकरण सीईओ नरेंद्र भूषण ने बताया कि ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में निवास कर रहे प्रवासी मजदूरों की सहायता के लिए कोविड-19 ग्रेटर नोएडा रोजगार सहायता केंद्र की स्थापना की जाएगी, जिसके माध्यम से सबसे पहले शहर में निवास कर रहे प्रवासी मजदूरों का पंजीकरण कराया जाएगा। इसके बाद संबंधित प्रवासी मजदूरों को स्किल डेवेलपमेंट सेंटर के सहयोग से प्रशिक्षण दिलाने में मदद की जाएगी। प्रशिक्षण के बाद अनुभव व योग्यता के आधार पर औद्योगिक इकाइयों,संस्थानों, बिल्डर्स व डेवेलपर्स से समन्वय स्थापित कर उनकी आवश्यकता के अनुरूप रोजगार दिलवाने में प्राधिकरण द्वारा सहयोग किया जाएगा। वहीं क्षेत्र में स्थित गांवों की सुविधाओं के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा कामन सर्विस सेंटर के माध्यम से किसानों को प्राधिकरण के ऑनलाइन पत्राचार तथा निर्धारित देयों के ऑनलाइन भुगतान में सहायता हेतु समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्यवाही किए जाने की कार्य योजना तैयार कर शीघ्र लागू किए जाने का भी आदेश दिया गया है।

सीएल मौर्य