Happy family day organized

नोएडा : जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) भंगेल पर गुरुवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. दीपक ओहरी ने खुशहाल परिवार दिवस का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जहां उन्होंने लोगों को छोटे परिवार और खुशहाल परिवार का महत्व बताया वहीं, उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना टीकाकरण के महत्व को समझाया। सीएमओ ने यह भी बताया कि कोरोना टीका का कोई विपरीत प्रभाव नहीं है। टीकाकरण के बाद सभी को आधा घंटा निगरानी में रखने के उन्होंने निर्देश दिये। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला अस्पताल सहित सभी सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर तीसरा खुशहाल परिवार दिवस मनाया गया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भंगेल पर खुशहाल परिवार दिवस के मौके पर स्त्रीरोग विशेषज्ञ डा. मीरा पाठक ने बताया कि हर खुशहाल परिवार दिवस पर वह सीएचसी में आने वाले हर मरीज को इस दिवस के बारे में बताती हैं और परिवार नियोजन के स्थाई व अस्थाई साधनों के बारे में जानकारी देती हैं। उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश होती है कि जितने भी मरीज सीएचसी में आते हैं, वह उन्हें इस बात के लिए राजी करें कि वह परिवार नियोजन का कोई न कोई साधन जरूर अपनाएं। वह उनकी जरूरत के हिसाब से उनकी काउंसलिंग करती हैं और उनके हिसाब से उन्हें परिवार नियोजन का साधन उपलब्ध कराती हैं। उन्होंने बताया कि वह हर व्यक्ति को दो बच्चों के सीमित परिवार के बारे में लगातार जागरूक कर रही हैं।

जनपद की परिवार नियोजन विशेषज्ञ ने बताया कि गुरुवार को खुशहाल परिवार दिवस पर जनपद में 60 महिलाओं ने परिवार नियोजन का स्थाई साधन अपनाते हुए नसबंदी करायी और 30 महिलाओं ने अस्थाई साधन गर्भनिरोधक इंजेक्शन अंतरा अपनाया। उन्होंने बताया कि जहां 26 महिलाओं ने कॉपर-टी लगवाई वहीं 5500 कंडोम वितरित किये गये।

गौरतलब है कि परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता और स्वीकार्यता बढ़ाने के लिए शासन के निर्देश पर अब हर माह की 21 तारीख को खुशहाल दिवस मनाया जाता है, जहां दंपति को परिवार नियोजन के साधन उपलब्ध कराने के साथ उनकी जरूरत पर उनकी काउसंलिंग की जाती है । मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने में भी परिवार नियोजन सेवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। इस कार्यक्रम में एक जनवरी 2020 के बाद प्रसव वाली उच्च जोखिम गर्भावस्था में चिन्हित महिलाएं, नव विवाहित दम्पति (जिनका विवाह इस साल जनवरी के बाद हुआ है) और वह दम्पति, जिनके तीन या तीन से अधिक बच्चे हैं, उन्हें परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करते हुए विस्तार से जानकारी दी जाती है।

विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों पर गुरुवार को मनाए गये खुशहाल परिवार दिवस पर स्वास्थ्य कर्मियों और आशा कार्यकर्ताओं ने लोगों से परिवार नियोजन के साधनों को अपनाकर सीमित परिवार रख खुशहाल जीवन बिताने की अपील की। वहां मौजूद वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारियों ने खुशहाल परिवार की परिभाषा बताते हुए इसके लाभ बताए। उन्होंने दो बच्चों के बीच तीन साल का अंतर रखने पर भी जोर दिया। बताया गया कि बच्चों के बीच तीन साल का अंतर मां और बच्चों दोनों की सेहत के लिए जरूरी है। अलग-अलग स्वास्थ्य केन्द्रों पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारियो ने दौरा किया और वहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया।