its-dental-college-greater-noida

ग्रेटर नोएडा: शुक्रवार को आई.टी.एस. डेन्टल कॉलेज के छात्रों ने क्लीन इण्डिया, ग्रीन इण्डिया कैम्पेन के तहत वातावरण को प्रदूषण से बचाने हेतु शिक्षकों के साथ वृक्षारोपण कर ग्रीन कैंपस डे मनाया। वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत संस्थान के कैंपस में 100 पौधे लगाये गए। तथा भविष्य में कभी भी प्लास्टिक बैग का इस्तेमाल न करने तथा बिजली और पानी का दुरूपयोग न करने की सपथ ली।

इस अवसर पर आई.टी.एस. द एजूकेशन ग्रुप के उपाध्यक्ष श्री सोहिल चडढा ने कहा कि वृक्षारोपण से वातावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सकता है तथा इससे हम लोगों तथा आने वाली नई पीढ़ियों को शुद्ध हवा मिलेगी जिससे बिमारियां भी कम से कम फैलेगी।

श्री बी.के. अरोड़ा, सचिव आई.टी.एस. द एजूकेशन ग्रुप ने भी वृक्षारोपण कार्यक्रम में भागेदारी की तथा कहा कि धर्मशास्त्रों में वृक्षारोपण के पुण्यदायी कार्य बताया गया है। इसका कारण यह है कि वृक्ष धरती पर जीवन के लिए बहुत आवश्यक है। भारतवर्ष में आदिकाल से लोग तुलसी पीपल, केला, बरगद आदि पेड़-पौधों को पूजते आऐ हैं। उन्होनें छात्रों से कहा कि जो पौधा वे आज लगायेगें उसे वह बीस साल बाद एक हरे-भरे पेड़ के रूप में देख पायेगें।

संस्थान के निदेशक डॉ. अक्षय भार्गव ने छात्रों को भविष्य में भी नियमित पौधरोपण की सीख देते हुए कहा कि संस्थान में आने वाले मरीजों को भी वृक्षारोपण से होने वाले फायदे बतायें तथा उन्हें भी पौधरोपण हेतु प्रेरित करे इससे अप्रत्यक्ष रूप से हम कई लोगों की जिन्दगी बचा सकते है।

वृक्षारोपण हेतु छात्रों को बधाई देते हुए संस्थान के डीन यूजी डॉ. सचित आनन्द अरोड़ा ने कहा कि इससे हमें अपने देश और समाज को स्वच्छ और सुन्दर बनाने में काफी मदद मिलेगी। वातावरण को प्रदूषण रहित बनाने हेतु डॉ. अरोड़ा ने छात्रों से प्लास्टिक बैग का प्रयोग न करने, पानी का दुरूपयोग न करने तथा बिजली बचाने की शपथ भी दिलाई।