Satish Mahana cabinet minister UP

ग्रेटर नोएडा : प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने कहा कि भाजपा के शासन काल में देश विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है। धारा 370, 35 ए, नागरिकता संशोधन कानून व तीन तलाक  जैसी कुप्रथा को हटाकर करोड़ों लोगों की आस्था का प्रतीक भगवान श्रीराम मंदिर के निर्माण के लिए मार्ग प्रशस्त किया। कोराना वैश्विक महामारी के प्रकोप के दौरान सरकार ने प्रत्येक वर्ग को राहत पहुंचाने का कार्य एवं बचाव के ठोस इंतजाम करने का काम किया है। सरकार इस संकट की घड़ी में निष्ठा और ईमानदारी के साथ कार्य कर रही है। सतीश महाना सोमवार को जेवर विधानसभा के वर्चुअल कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। सम्मेलन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय भाटी ने की जबकि संचालन जिला उपाध्यक्ष व सम्मेलन के संयोजक सुनील भाटी ने किया। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि भाजपा  कार्यकर्ता का एक ही भाव है कि सेवा ही संगठन है। मोदी व योगी सरकार ने इस संकट काल में एक मजबूत सरकार का प्रतिनिधित्व किया है। केन्द्र सरकार का लाख करोड़ रुपए का आर्थिक पैकेज देकर आत्मनिर्भर भारत बनाने में मील का पत्थर साबित होगा। सतीश महाना ने योगी सरकार की उपलब्धियों का बखान किया। चीन के साथ विवाद पर बोलते हुए कहा कि चीन सीमा पर प्रधानमंत्री व रक्षामंत्री ने जाकर  सैनिकों का हौसला बढ़ाया। चीन सीमा पर 459 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया गया है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की पहचान एक मजबूत राष्ट्र की बनी है और कोई 1 इंच भी  धरती इस देश की नहीं ले सकता। वहीं जेवर एयरपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा कि जेवर एयरपोर्ट बनने से लाखों लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान होंगे। क्षेत्र का औद्योगिक विकास तेजी से होगा। वर्चुअल सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉ महेश शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी में गौतबुद्धनगर के सभी कार्यकर्ताओं ने जन सेवा का कार्य किया। केन्द्र व प्रदेश सरकार की सैकड़ों जन कल्याणकारी योजनाओं के तहत क्षेत्र के लिए जेवर एयरपोर्ट की बड़ी सौगात मिली है। राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर ने कहा कि पार्टी अपने मूल मंत्र सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास पर काम कर रही है। सम्मेलन को जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री वेदराम भाटी व हरीश चंद्र भाटी ने भी संबोधित किया। वर्चुअल सम्मेलन में मुख्य रूप से क्षेत्रीय मंत्री हरीश ठाकुर, जिला महामंत्री दीपक भारद्वाज, धर्मेन्द्र कोरी, योगेश चौधरी, विकास चौधरी, मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य, अमित पंडित, जगदीश नागर आदि मौजूद रहे।