winter-carniwal-greno-authority

ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के 29वें स्थापना दिवस पर कल रविवार 19 जनवरी को मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा। मिनी मैराथन रविवार को सुबह 8.30 बजे सिटी पार्क से शुरू होगी और रेयान स्कूल रोटरी, ईटा एवं केपी-04, डेल्टा-01 रोटरी, विप्रो रोटरी से वापस सिटी पार्क पर समाप्त होगी। मिनी मैराथन ओपन कैटेगरी में 10 किलोमीटर तथा सीनियर सिटीजन के लिए 2 किलोमीटर की दौड़ का आयोजन कराया जा रहा है। इस तरह का आयोजन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पहली बार कर रहा है। वर्ष 2019 के आयरन मैन विकास कुमार मुम्बई से आकर मिनी मैराथन में भाग लेंगे। ओपन कैटेगरी में पुरुष एवं महिला वर्ग में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को पुरस्कार तथा सर्टिफिकेट दिया जाएगा। प्राधिकरण द्वारा इसके लिए टाइम चिप टीशर्ट पर बिब नम्बर के साथ लगायी जाएगी। जिससे पता चलेगा कि प्रतिभागी द्वारा कितना समय रेस को पूरा करने में लिया गया। मिनी मैराथन दौड़ के दौरान उक्त रूट 8 बजे से एक बजे तक आम जन के लिए बंद रहेगा। यह जानकारी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण एसीईओ की ओर से दी गई है।

हालाँकि प्राधिकरण के 29वें स्थापना दिवस पर आयोजित 5 दिवसीय विंटर कार्निवल का विधिवत उद्घाटन 24 जनवरी को किया जायेगा। जबकि 28 जनवरी को विंटर कार्निवल का समापन होगा। इसबीच 25 जनवरी (शनिवार) को उत्ताराखंड सांस्कृतिक समिति ग्रेटर नोएडा की अगुआई में सुबह 10 बजे से 12.30 बजे तक शहरभर में देवभूमि उत्ताराखंड की लोकसंस्कृति की झांकी निकाली जाएगी तथा सायं 4 बजे से 6.30 बजे तक देवभूमि उत्ताराखंड से आये हुए लोक कलाकारों द्वारा एक भव्य सांकृतिक संध्या का आयोजन किया जायेगा।