Open gym facility in greater noida

ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण शहर के पार्कों में ओपन जिम स्थापित करने जा रहा है। प्राधिकरण ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी नरेंद्र भूषण की अध्यक्षता में बुधवार को वीडियो कान्फ्रेंसिग के जरिये उद्यान विभाग की बैठक हुई। बैठक के दौरान सीईओ नरेंद्र भूषण ने बताया कि शहर के लोगों को ओपन जिम की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए जगह चिन्हित कर ली गई है। सबसे पहले सम्राट मिहिर भोज सिटी पार्क में ओपन जिम की सुविधा शुरू होगी। इसको लेकर कार्य शुरू हो गया है। प्रथम चरण में 34 पार्कों में यह सुविधा मिलेगी। इसकी सूची जारी कर दी है। इसके अलावा ग्रीन बेल्ट के रखरखाव के लिए भी अगले माह करीब साढ़े तीन करोड़ रूपये के 12 टेंडर जारी होंगे।

प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने बुधवार उद्यान विभाग की ऑलाइन समीक्षा के दौरान अधिकारियों को इस संबंध में दिशा निर्देश दिए। सीईओ ने बताया कि प्रथम चरण में शहर के सेक्टर सिग्मा-1,2,3,4 सेक्टर-3 के पॉकेट-ए, पी-3, पी-4, ओमेगा-1, बिल्डर एरिया, डेल्टा-1,2,3 बीटा-1,2 गामा-1, ओमीक्रॉन-1,2,3,1ए, रो-1,2, पाई-1, स्वर्णनगरी, ज्यू-1,2,3, म्यू-1,2, जीटा-1, ईटा-1, अल्फा-1 और 2 के पार्कों में जिम बनाए जाएंगे। ओपन जिम स्थापित करने वाली कंपनी ही पांच साल तक रख रखाव करेगी। सीईओ ने बताया कि उद्यान विभाग के कायरे की गुणवत्ता की जांच के लिए क्वॉलिटी मैपिंग की व्यवस्था शुरू की गई है। सेक्टर गामा-1 में फॉरेस्ट ग्रीन एरिया में सात पार्कों को आपस में जोड़कर पांच किलो मीटर लंबा फिटनेस ट्रेल विकसित किया जाएगा। इसके लिए एक कंपनी को कंसल्टेंट के तौर पर नियुक्त किया गया है। अगले तीन माह में पहले चरण की रिपोर्ट तैयार हो जाएगी।