ऑपरेशन क्लीन-10:  शहर में अवैध रूप से रह रहे 60 विदेशी युवक-युवतियां को लिया हिरासत में

ग्रेटर नोएडा : जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ‘ऑपरेशन क्लीन’ अभियान के तहत आज ग्रेटर नोएडा शहर में बिना वीजा के अवैध रूप सेकरीब 60 विदेशी युवक युवतियां लिये हिरासत में लिया गया. बुधवार सुबह चलाये गए ‘ऑपरेशन क्लीन-10’ के अंतर्गत पुलिस एवं एलआइयू की संयुक्त टीमों ने ग्रेटर नोएडा में रह रहे विदेशी मूल के नागरिकों का सत्यापन किया। अभियान के दौरान नाइजीरिया, केन्या, तंजानिया, जाम्बिया, आईबरी कोस्ट, अंगोला आदि देशों के करीब 320 नागरिकों के आवश्यक दस्तावेज चैक किए गए, जिसमें 260 लोगों के पासपोर्ट वीजा आदि दस्तावेज वैध पाए गए एवं 60 लोगों के दस्तावेज संदिग्ध, अपूर्ण, अथवा उपलब्ध नहीं पाए गए। पुलिस ने विदेशी मूल के 60 नागरिकों हिरासत में लिया है,जो बिना पासपोर्ट वीजा, फर्जी वीजा व वीजा एक्सपायर होने के बाद भी यहां पिछले कई सालों से अवैध रूप से रह रहे थे। जिनमें 32 पुरुष एवं 28 महिलाएं हैं। जांच में 43 लोगों के पास वीजा पासपोर्ट नहीं मिला, जबकि 17 का पासपोर्ट वीजा एक्सपायर हो गया था। इनमें 8 पासपोर्ट वीजा फर्जी पाए गए। हिरासत में लिए गए विदेशी नागरिक सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर पाई-1 स्थित एलिस्टोनिया सोसायटी, सेक्टर बीटा-टू कोतवाली क्षेत्र के सिग्मा-3, दादरी कोतवाली क्षेत्र के ओमेक्स, पाम ग्रीन सोसायटी व सेक्टर ओमीक्रॉन-1 स्थित एल्डिको सोसायटी में रह रहे थे।

जांच में इनके द्वारा कुछ संदिग्ध गतिविधियों को अंजाम देना पाया गया है। चेकिंग के दौरान दिल्ली मार्का 222 बीयर, 3.5 किलो गांजा, 6 लैपटॉप व 114 सिम कार्ड डिवाइस बरामद की गई है। एसएसपी ने बताया कि हिरासत में लिए गए सभी विदेशी नागरिकों को डिपोर्ट किया जाएगा। संबंधित देशों के दूतावास को सूचित कर कार्रवाई शुरु कर दी गई है।

हिरासत में लिए गए सभी विदेशी नागरिकों से सघन पूछताछ की जा रही है। सभी को उनके देश वापस भेजा जाएगा। दूतावास को सूचना देकर प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। विदेशी नागरिकों के पास से भारी मात्रा में बीयर, गांजा व सौ से अधिक सिम कार्ड डिवाइस बरामद हुई है। एसएसपी ने बताया कि हिरासत में लिए गए सभी विदेशी नागरिकों को डिपोर्ट किया जाएगा। संबंधित देशों के दूतावास को सूचित कर कार्रवाई शुरु कर दी गई है।

यह भी पढ़ें:

रॉंग साइड वाहन चलाने वालों के विरूद्ध चलाया ऑपरेशन क्लीन- 8 अभियान, 1417 वाहनों का किया ई-चालान