पौध

ग्रेटर नोएडा: गौतमबुद्ध नगर के पर्यावरणवादी एवं सामाजिक लोगों द्वारा आने वाले कल को बेहतर बनाने के लिये शहर में एक अनोखा अभियान “मिशन 1 लाख प्लांट्स” चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत ग्रेटर नोएडा शहर के आस पास एक लाख पेड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। मिशन का उद्देश्य ग्रेटर नौएडा एवं आस पास के अंचलों में एक लाख पेड़ लगाकर पर्यावरण को शुद्ध करना है जिससे जनमानस को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सिजन मिल सके एवं दिनों-दिन गिर रहा भू-जल स्तर बढ़ सके।

एक्टिव सिटीजन के वरिष्ठ सदस्य ओम रायज़ादा की नेक सोच “मिशन 1 लाख प्लांट्स” को सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा बड़े ही निराले अंदाज में चलाया जा रहा है। इस मिशन में लोगों से पौधे दान में लिए जाते हैं व उन्हें ज़रूरत के मुताबिक उपयुक्त और सुरक्षित स्थान पर लगा दिया जाता है।

इसी कड़ी में आज अमृतपुरम, ग्रेटर नोएडा निवासी जयवीर भाटी ने नीम, जामुन, बरगद, पीपल, गूलर, पिलखन, आम इत्यादि के 50 पौधे दान इस मिशन के लिए दान स्वरुप भेंट किये। जिनमे से 28 पौधे सेक्टर बीटा-1 के ए ब्लाक पार्क में लगाये गए। बाक़ी बचे 22 पौधों  को अगले रविवार को उपयुक्त स्थानों पर लगाया जाना है।

आज के पौध रोपण कार्यक्रम में जयवीर भाटी अमृतपुरम, सरदार मनजीत सिह, हरेन्द्र भाटी, मुकुल गोयल, अंकित लोहिया, अनिल ग़रीबा, जयदेव भाटी, बबूल नागर, योगेश नागर, राहुल तिवारी, वसीम सैफी, संदीप भाटी, मनोज नागर, सुमिता वैध आदि लोगों अपनी भागीदारी निभाई।

इस अवसर पर पथिक स्टेडियम के सचिव राजेश शर्मा ने इस कार्य की भूरि भूरि प्रशंशा की व इस बात की उम्मीद जताई कि जिस मनोभाव व गति से पौधे लगाए जा रहे हैं उससे इस बात की पुष्टि होती है कि यह मिशन अवश्य कामयाब होगा।