जनसंख्या

आज का दिन यानी 11जुलाई 2018 पूरी दुनिया मे “विश्व जनसंख्या दिवस” के रुप में मनाया जा रहा है। विश्वभर मे तेजी से बढती जनसंख्या के दुष्परिणामों के बारे मे लोगों को जागृत करने हेतु आज जगह-जगह कार्यक्रम आयोगित किये जा रहे। इसक्रम मे आज महिला उन्नति संस्था (भारत) द्वारा ग्रेटर नोएडा के बिसरख क्षेत्र स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर जनजागृति अभियान के तहत एक गोष्ठी आयोजित की गयी। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक डॉ. राहुल वर्मा ने तेजी से बढती आबादी पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि दिनों दिन बढ़ती आबादी के कारण हमारा देश आज उस मुकाम पर खड़ा है कि यदि जनसंख्या वृद्धि को रोकने के लिये जल्द ठोस क़दम नही उठाये गये तो वह दिन दूर नही जब हमारा देश एक गहरे संकट से जूझ रहा होगा।

उन्होने कहा कि आज बढ़ती आबादी के कारण लोगो को जीवन की मूलभूत सुविधाओं (रोटी, कपडा,  मकान, चिकित्सा, शिक्षा और रोजगार) के अभाव का सामना करना पड़ रहा है। जनसंख्या वृद्धि पर  अंकुश लगाने के लिये सख्त कानून के साथ-साथ जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किये जाने चाहिये। गोष्ठी में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डॉ. चंदन सोनी ने जनसंख्या वृद्धि को रोकने के लिये परिवार नियोजन को ज़रूरी और महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि गर्भ निरोधक संसाधनों को लेकर लोगों में फैली भ्राँतियो को जागरूकता के द्वारा दूर कर जनसंख्या वृद्धि को रोका जा सकता है।

इसके लिये स्वास्थ्य केन्द्र द्वारा समय-समय पर गांव-गांव जाकर और शिविर लगाकर लोगो को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक किया जाता है। कार्यक्रम के अंत में सुमित्रा इन्स्टिट्यूट के छात्रों ने बिसरख गांव में छोटा परिवार-सुखी परिवार,  हम दो-हमारे दो तो सबके दो जैसे नारों के साथ रैली निकालकर लोगो को जनसंख्या वृद्धि के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम का संचालन स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी श्रीमती सुनीता यादव ने किया। गोष्ठी में महासचिव अनिल भाटी, डॉ. एस. आर. राणा,  डॉ. सत्यार्थप्रकाश राय, गीता चौधरी, सरिता सिंह, डा शिल्पी,  डॉ. अरविन्द, डॉ. आलोक,  डॉ. देवेंद्र और अरुण भाटी आदि ने अपने विचार रखे।