majdur-ki-beti-ki-shadi

ग्रेटर नोएडा : कोरोना महामारी के चलते पैदा हुए हालात में जहां हर कोई परेशान है, ऐसे में कुछ लोग गरीब परिवारों की मदद कर मानवता की मिसाल पेश कर रहे हैं। सेक्टर डेल्टा-2 आरडब्ल्यूए के महासचिव आलोक नागर व मुकेश कुमार ने एक दिहाड़ी मजदूर की बेटी के हाथ पीले कराकर बड़ा ही नेक काम किया है। मूलरूप से जनपद महोबा के रहने वाले वृंदावन परिवार के साथ ग्रेटर नोएडा के सेक्टर डेल्टा-2 में रहते हैं। वह दिहाड़ी मजदूरी कर किसी तरह परिवार का भरण पोषण करते हैं। पहले से ही आर्थिक तंगी से जूझ रहे इस परिवार के सामने कोरोना संकट काल में और अधिक परेशानी खड़ी हो गयी। वृंदावन को अपनी बेटी रेखा के हाथ पीले करने की चिंता सताने लगी। इस बारे में आलोक नागर को पता चला तो उन्होंने गरीब परिवार की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया। आलोक नागर ने टेंट हाउस वाले से बात की। वह मदद के लिए तैयार हो गये। उसके बाद सभी ने मिलकर बेटी शादी करायी।