शाहबेरी

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के शाहबेरी इलाके में मंगलवार रात एक चार मंजिला बिल्डिंग के दूसरी छह मंजिला निर्माणाधीन इमारत के ऊपर गिरने से हुए दर्दनाक हादसे मे कई लोग बिल्डिंग के मलबे मे दब गए थे। अभी तक NDRF की रेस्क्यू टीम द्वारा 3 शव निकाले जा चुके हैं। मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है। NDRF एवं ITBP की टीम द्वारा राहत और बचाव कार्य युधस्तर पर जारी है।

शाहबेरी गांव में एक बड़े भूभाग पर बिल्डरों द्वारा नियम कायदे को ताक पर रखकर अवैध तरीके से बहुमंजिला इमारतों का निर्माण कराया जा रहा है। बिल्डरों ने इमारत तो खड़ी कर दी लेकिन रास्ता का ध्यान नहीं दिया। टूटी सड़क व सकरी गली होने की वजह से हादसे वाली जगह पर राहत और बचाव के काम में दिक्कतें आ रही हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक एक इमारत पूरी तरह बन चुकी थी, जिसमें 10-15 परिवार रह रहे थे। जबकि दूसरी बिल्डिंग निर्माणाधीन थी, जिसके ऊपर यह बिल्डिंग गिरने से हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि निर्माणाधीन बिल्डिंग मे भी कई मजदूरों के परिवार रह रहे थे। अभी भी 30 से 35 लोगों के मलबे मे दबे होने की आशंका हैं।शाहबेरी बिल्डिंग हादसा

एनडीआरएफ टीम का कहना है कि मलबे में दबे लोगों के जिन्दा बचने की उम्मीद कम है। इस घटना के तहत कोतवाली बिसरख पुलिस ने प्रथमदृष्टिया हादसे के जिम्मेदार तीन लोगों ब्रोकर दिनेश, संजीव और बिल्डिंग मालिक गंगा शंकर दुबे को गिरफ्तार कर लिया है।