shri shri ravi shankar art living

ग्रेटर नोएडा : यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, फिल्म सिटी, हाईस्पीड ट्रेन, मेडिकल डिवाइस पार्क जैसे बड़ी परियोजनायें आने के बाद इस क्षेत्र में निवेशकों का आकर्षण लगातार बढ़ता जा रहा है। अब आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रवि शंकर यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में आश्रम (स्पिरिचुअल एंड वेलनेस सेंटर) और 12वीं तक स्कूल बनायेंगे। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने साक्षात्कार के बाद आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रवि शंकर को मंगलवार को 47,000 वर्ग मीटर जमीन आवंटित की है। मंगलवार को यमुना प्राधिकरण ने कुल चार संस्थागत भूखण्ड आवंटित किये हैं। जिनमे से दो भूखण्ड श्री श्री रवि शंकर को आवंटित किये गए हैं। प्राधिकरण ने श्री श्री रवि शंकर विद्या मंदिर ट्रस्ट को सीनियर सेकेंडरी स्कूल के लिए 12 हजार वर्गमीटर जमीन आवंटित की है। स्पिरिचुअल एंड वेलनेस सेंटर के लिए व्यक्ति विकास केंद्र को 35 हजार वर्गमीटर जमीन आवंटित की गई है। इनके जरिये 70 करोड़ रुपये का निवेश एवं 400 लोगों को रोजगार मिलेगा।

इसके अलावा प्राधिकरण ने कैंट फाउंडेशन को 14 हजार वर्गमीटर व गुप्ता एडवोकेट एंड कंपनी को कारपोरेट ऑफिस के लिए 2 हजार वर्गमीटर भूखंड भी आवंटित किया है। इसमें क्रमश: 25 करोड़ व 8.87 करोड़ रुपये का निवेश एवं 122 व 120 लोगों को रोजगार मिलेगा। ये भूखंड सेक्टर 20 व 22 ई में आवंटित किए गए हैं। संस्थागत के अलावा प्राधिकरण ने औद्योगिक भूखण्ड आवंटन के लिए 24 आवेदकों के साक्षात्कार किये। शेष साक्षात्कार आवंटन समिति की आगामी बैठक में लिये जाएंगे। इसके बाद भूखंड आवंटन का फैसला होगा। उल्लेखनीय है कि बाबा रामदेव भी फूड पार्क के लिए यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में जमीन ले चुके हैं।